फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. जेल से रिहाई की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल से बाहर आने वाले थे मगर जेल तक बेल आर्डर की कॉपी समय पर नहीं पहुंच सकी. अब आर्यन खान को शुक्रवार के दिन जेल से रिहाई नहीं मिल पाई है उन्हें शनिवार के दिन रिहा किया जाएगा. साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन हो गया है. उनको हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया था. पुनीत राजकुमार सिर्फ 46 साल के थे. उन्होंने साउथ की कई हिट फिल्में दी हैं.
Aryan Khan Release Live Updates: आज नहीं होगी आर्यन की रिहाई, जेल नहीं पहुंची बेल ऑर्डर कॉपी
जेल से रिहाई की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड जेल से बाहर आने वाले थे मगर जेल तक बेल आर्डर की कॉपी समय पर नहीं पहुंच सकी. अब आर्यन खान को शुक्रवार के दिन जेल से रिहाई नहीं मिल पाई है उन्हें शनिवार के दिन रिहा किया जाएगा.
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार Puneeth Rajkumar नहीं रहे, हार्ट अटैक से 46 साल की उम्र में निधन
Puneeth Rajkumar Passed Away: साउथ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का निधन हो गया है. उनको हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया था. पुनीत राजकुमार सिर्फ 46 साल के थे. उन्होंने साउथ की कई हिट फिल्में दी हैं. इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि एक्टर का हार्ट अटैक जिम में वर्कआउट करते आया था.
ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में उर्फी जावेद, वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में उर्फी जावेद ने फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट अटेंड की. यह सेलिब्रेशन दुबई में हुआ है. इस दौरान उर्फी जावेद ब्लैक कलर के शिमरी थाई हाई स्लिट गाउन पहना था, जिसमें पीछे लॉन्ग ट्रेल नजर आई.
किसी फिल्म में अगर ड्रामा भरपूर हो, कॉमेडी भी हो, रोमांस भी हो मगर फिल्म देखने के बाद ऐसा लगे कि यार, कहीं कुछ कमी रह गई, तो मतलब समझ लेना चाहिए कि बात बन नहीं पाई. फिल्म हम दो हमारे दो में सब कुछ है, मगर सब छूटा-छूटा सा लगता है. दिग्गज अभिनेताओं से सजी फिल्म, दो घंटे से ज्यादा लंबी फिल्म, मगर फिर भी सब कुछ होते हुए भी क्या मिसिंग रह गया आइये उस पर बात करते हैं.
Bigg Boss: वीकेंड का वार में गेस्ट होंगे Sooryavanshi के सितारे, शो में मचेगा धमाल
रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सूर्यवंशी को प्रमोट करने के लिए रियलिटी शो में मेहमान बनकर आएंगे. कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी शो में नजर आएंगे. सूत्र बताते हैं कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी की मौजूदगी में शो में धमाल मचने वाला है.
aajtak.in