फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बता दें कि बीजेपी नेता राम कदम ने राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बिजनेसमैन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसके अलावा जिया खान केस ने एक नया मोड़ लिया है.
सुनील पाल ने कहा था 'गिरा हुआ इंसान', मनोज बाजपेयी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
सुनील पाल द्वारा किए गए कॉमेंट पर मनोज बाजपेयी ने इन-डायरेक्ट जवाब दिया है. एक्टर ने कहा, "मैं समझता हूं कि लोगों के पास काम नहीं है. मैं इस बात को पूरी तरह समझता हूं. मैं खुद इस स्थिति में आ चुका हूं, लेकिन इस स्थिति में आने के बाद, लोगों को मेडिटेशन करना चाहिए."
राज कौशल के निधन हुआ एक महीना पूरा, मंदिरा ने बच्चों संग की पूजा, PHOTO
मंदिरा की बॉन्डिंग राज के साथ काफी शानदार थी और मंदिरा अपनी फैमिली संग काफी सुखी जीवन जी रही थीं. एक्ट्रेस ने हाल ही में मुश्किल दौर गुजारा है मगर अब वे जीवन को लेकर एक बार फिर से आशावादी नजर आ रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति के निधन के एक महीने पूरे होने के बाद घर पर पूजा रखी.
बीजेपी नेता का दावा- राज कुंद्रा ने मॉडल को शारीरिक रूप से किया प्रताड़ित
राम कदम ने कहा, "14 अप्रैल, 2021 में एक मशहूर मॉडल कम एक्ट्रेस ने जुहू पुलिस स्टेशन में राज कुंद्रा के खिलाफ कम्प्लेंट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने राज पर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, लेकिन यह कम्प्लेंट आगे नहीं बढ़ी. साथ ही मॉडल पर इस कम्प्लेंट को वापस लेने का भी प्रेशर बनाया गया."
शनाया कपूर ने शेयर किया ग्लैमरस वीडियो, नव्या नवेली नंदा ने पूछा- ये बना कौन रहा है?
शनाया कपूर इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव हैं. वह अपने घर में बिताए समय से लेकर दोस्तों संग मस्ती और अपने जबरदस्त फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. अब शनाया कपूर ने एक बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शनाया कैमरा के लिए अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं.
कीर्ति कुल्हारी ने शख्स की नस में लगाई वैक्सीन, ट्रोल्स बोले- गलत संदेश मत दो
कीर्ति कुल्हारी ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें वह डॉक्टर बनी नजर आ रही हैं. डॉक्टर बनीं कीर्ति एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगा रही हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए कीर्ति ने लिखा, 'क्या आपने वैक्सीन लगवाई?' कीर्ति वेब सीरीज ह्यूमन में डॉक्टर सायरा सबरवाल के किरदार में नजर आएंगी.
जिया खान केस में CBI कोर्ट करेगी सुनवाई, क्या सूरज पंचोली को मिलेगी राहत?
मामले में एक और मोड़ सामने आया है. जो सेशंस कोर्ट जिया खान के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली का ट्रायल ले रही थी उसने अब इस केस को सीबीआई कोर्ट में शिफ्ट कर दिया है. 8 साल बाद इस केस को ट्रॉन्सफर किया गया है. जरूर ही इस खबर से सूरज पंचोली और उनका परिवार राहत की सांस लेगा.
आदित्य संग सगाई की थी प्लानिंग, फिर ऐसा क्या हुआ जो यामी गौतम ने रचा ली शादी
यामी आगे कहती हैं कि हम दोनों को केवल सगाई करनी थी. यही प्लान भी किया था. उसके बाद हम समय के गुजरने का इंतजार करने वाले थे. लेकिन मेरी नानी ने कहा कि यह सगाई वगैराह हमारे कल्चर का हिस्सा नहीं है तो ऐसे में तुम दोनों शादी क्यों नहीं कर लेते? और फिर आदित्य ने मेरे से पूछा कि क्या तुम तैयार हो? क्या हम शादी करें?
aajtak.in