Film Wrap: अक्षय कुमार ने तंबाकू एड के लिए मांगी माफी, सामने आया प्रियंका चोपड़ा की बेटी का नाम

एंटरटेनमेंट की दुनिया में यूं तो रोज ही कुछ ना होता रहता है, लेकिन गुरूवार का दिन काफी रोमांच और उतार-चढ़ाव भरा रहा. विमल पान मसाला के विज्ञापन के लिए ट्रोल होने के बाद अक्षय कुमार ने फैंस से माफी मांगी, तो वहीं प्रियंका चोपड़ा की बेटी का नाम फाइनली सामने आ गया है. और क्या-क्या गुरूवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हुआ, बता रहे हैं हम अपने फिल्म रैप में.

Advertisement
अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

एंटरटेनमेंट की दुनिया में यूं तो रोज ही कुछ ना होता रहता है, लेकिन गुरूवार का दिन काफी रोमांच और उतार-चढ़ाव भरा रहा. विमल पान मसाला के विज्ञापन के लिए ट्रोल होने के बाद अक्षय कुमार ने फैंस से माफी मांगी, तो वहीं प्रियंका चोपड़ा की बेटी का नाम फाइनली सामने आ गया है. क्या है प्रियंका की बेटी का नाम, अक्षय ने अपने माफीनामे में क्या कहा और और क्या-क्या गुरूवार के दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हुआ, बता रहे हैं हम अपने फिल्म रैप में. 

Advertisement

होटल वाले ने बेटी को रातभर भूखा रखा, लड़ाई के बाद सुबह चार बजे खाना मिलाः सिंगर Ankit Tiwari ने सुनाई आपबीती

अंकित तिवारी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में अंकित (Ankit Tiwari Mistreated at Delhi Hotel) ने बताया था कि दिल्ली के रॉयल प्लाजा होटल (Royal Plaza Hotel Delhi) में कैसे स्टाफ उनके साथ बद्तमीजी कर रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि उन्हें होस्टेज जैसा महसूस हो रहा है. इस 5 स्टार होटल में अंकित और उनके परिवार को आर्डर करने के बावजूद घंटों तक खाना सर्व नहीं किया गया था. इसके अलावा होटल के स्टाफ ने उन्हें धमकी भी दी. अब इस बारे में आजतक को अंकित ने बताया है.

तंबाकू ब्रांड का एड करने पर Akshay Kumar ने मांगी माफी, फीस को लेकर कही बड़ी बात

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को आपने विमल इलायची के एड में देखा ही होगा. इस विज्ञापन में खिलाड़ी कुमार बादशाह शाहरुख खान और अजय देवगन संग नजर आए. शाहरुख और अजय देवगन का तो कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन अक्षय कुमार ये एड करने पर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए. लोगों की आलोचनाओं से घिरने के बाद अब अक्षय कुमार ने बड़ी अनाउंसमेंट की है.

KGF 2 Box Office Collection Day 7: KGF 2 के नाम सबसे तेजी से 250cr कमाने का रिकॉर्ड, बाहुबली 2-दंगल को चटाई धूल

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड बना लिया है. KGF 2 कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सबसे तेजी से 250 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. यश के फैंस के लिए ये न्यूज बहुत बड़ी है. उनके लिए तो ये सेलिब्रेशन का वक्त है.

जन्म के 3 महीने बाद रिवील हुआ Priyanka Chopra की बेटी का नाम, जानें क्या रखा?

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बेटी का इसी साल जनवरी में जन्म हुआ है. सरोगेरी से जरिए प्रियंका और निक जोनस नन्ही राजकुमारी के पेरेंट्स बने हैं. प्रियंका ने अभी तक अपनी बेटी की झलक दुनिया को नहीं दिखाई है. ना ही उनकी बेटी का नाम रिवील हुआ है. लेकिन अब एक्ट्रेस की बेटी के नाम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

Advertisement

कंगना रनौत की 'जेल' ने चमकाई Munawar Faruqui की किस्मत, लॉक अप के बाद खतरों के खिलाड़ी 12 का बनेंगे हिस्सा!

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी लॉक अप के सबसे पॉपुलर कैदी हैं. लॉक अप जब से शुरू हुआ है मुनव्वर फारूकी को फैंस का जबरदस्त सपोर्ट और प्यार मिल रहा है. मुनव्वर को लॉक अप का मास्टरमाइंड कहा जा रहा है. शो में मुनव्वर अपना बेस्ट दे रहे हैं. उनकी दमदार पर्सनैलिटी और मजाकिया मिजाज शो के एंटरटेनमेंट लेवल को बूस्ट कर रहा है. शो में मुनव्वर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें कई दूसरे शोज के भी ऑफर मिलने लगे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement