ड्रग्स मामले में फिरोज नाडियाडवाला को NCB का समन, पत्नी को किया गिरफ्तार

बॉलीवुड प्रोड्यूसर फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद किए हैं. इस सिलसिले में एनसीबी ने फिल्म प्रोड्यूसर की पत्नी शबाना सईद को मुंबई स्थित उनके घर से दो गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

ड्रग्स मामले पर जारी छानबीन में नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड प्रोड्यूसर फ‍िरोज नाड‍ियाडवाला के घर से ड्रग्स बरामद किए हैं. इस सिलसिले में एनसीबी ने फिल्म प्रोड्यूसर की पत्नी शबाना सईद को मुंबई स्थित उनके घर से दो गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फिरोज को भी सोमवार के लिए समन भेज दिया गया है. उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है.

Advertisement

कुल 4 लोगों की हुई गिरफ्तारी

एनसीबी ने अवैध नशीले पदार्थ रखने के संबंध में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. 717 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस और 95.1 ग्राम एमडी बरामद किया गया है. इसके अलावा कई सारे रुपए भी बरामद किए गए हैं.

शनिवार शाम हुई छापेमारी

गिरफ्तारी से पहले एनसीबी की टीम ने शबाना से काफी गहरी पूछताछ की. प्रोड्यूसर का नाम ड्रग्स मामले में पकड़े गए संद‍िग्धों से पूछताछ के दौरान सामने आया है. शन‍िवार शाम एनसीबी ने मुंबई के चार जगहों में छापा मारा था.

देखें: आजतक LIVE TV

गैब्रिएला डेमेट्र‍िएड्स के भाई भी गिरफ्तार

अब तक ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में जुड़े कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. पिछले हफ्ते एनसीबी ने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्र‍िएड्स के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

अगिसिलाओस मूल रूप से साउथ अफ्रीकन मूल के हैं. इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कर्मचारी क्ष‍ित‍िज प्रसाद को भी इस केस में गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों पर मुंबई में कोकेन सप्लाई करने वाले नाइजिर‍ियन शख्स के साथ संपर्क होने के आरोप हैं.

कई बड़े स्टार्स फंसे

ड्रग्स मामले में एनसीबी की टीम द्वारा लगातार प्रयास जारी है. कई सारे बड़े स्टार्स इसमें फंसते नजर आए. सारा अली खान, राकुल प्रीत और दीपिका पादुकोण समेत कई स्टार्स से एनसीबी की टीम ने गहराई में पूछताछ की.

सुशांत सिंह राजपूत केस के तहत पहले एनसीबी ने सबसे बड़ा एक्शन रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार के लिया था. गिरफ्तारी के करीब एक महीने बाद रिया चक्रवर्ती को रिहा कर दिया गया जबकी उनके भाई शोविक अभी भी एनसीबी के शिकंजे में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement