Bhojpuri Song: निरहुआ-राघवानी का रोमांटिक गाना हुआ वायरल, मिले 64 मिलियन व्यूज

भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अक्सर ही अपनी फिल्मों और गानों के जरिए सुर्खियों में रहते हैं. उनके फिल्मों और गाने को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इन दिनों उनका एक रोमांटिक सॉन्ग इंटरनेट पर छाया है. उनके इस गाने को यू-ट्यूब पर 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
Dinesh Lal Yadav And Kajal Raghwani, Bhojpuri Song Dinesh Lal Yadav And Kajal Raghwani, Bhojpuri Song

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' अक्सर ही अपनी फिल्मों और गानों के जरिए सुर्खियों में रहते हैं. उनके फिल्मों और गाने को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इन दिनों उनका एक रोमांटिक सॉन्ग इंटरनेट पर छाया है. उनके इस गाने को यू-ट्यूब पर 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में निरहुआ के साथ काजल राजघानी हैं.

Advertisement

निरहुआ- राघवानी पर फिल्माए गए इस गाने के बोल हैं, 'हम हीं पिया जी के पातर तिरियवा' (Hum Haeen Piya Ji Ke Patar Tiriywa). ये गाना उसकी सुपरहीट फिल्म 'पटना से पाकिस्तान' ( Patna Se Pakistan) की है. इस गाने को कल्पना और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने गया है. गाने के बोले लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने जबकि संगीत राजेश-रजनिश ने दिए हैं. इस गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 64 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

देखें वायरल हो रहा निरहुआ-राघवानी का गाना

वहीं, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अम्रपाली दुबे का हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ था. गाने के रिलीज होने के साथ ही इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इनका ये गाना 'मेरा बाबु मेरा सोना' (Mera Babu Mera Sona) पिछले महीने 17 अगस्त को रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 3.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को नीलकमल सिंह और अलका झा ने गाया है. गाने के बोल आजाद सिंह और श्याम देहती ने दिए हैं, जबकि म्यूजिक श्याम आजाद ने दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement