हानिया की वजह से दिलजीत की 'सरदार जी 3' को नुकसान होना तय, खुद बोले प्रोड्यूसर

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' के मेकर्स का कहना है कि उन्हें अपनी फिल्म को इंडिया में नहीं रिलीज करने के कारण करीब 40% का घाटा होने वाला है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर शामिल है जिसके कारण काफी बवाल खड़ा हो गया है.

Advertisement
दिलजीत दोसांझ, सरदार जी 3 में हानिया आमिर दिलजीत दोसांझ, सरदार जी 3 में हानिया आमिर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' विवादों से घिरी हुई है क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया हुआ है. मेकर्स अपनी फिल्म को इंडिया में नहीं रिलीज कर रहे हैं जिससे उन्हें एक बहुत बड़ा घाटा हुआ है. 

'सरदार जी 3' को हुआ बड़ा घाटा

'सरदार जी 3' फिल्म के प्रोड्यूसर गुणबीर सिंह सिद्धू ने खुलासा किया है कि उन्हें इंडिया में फिल्म नहीं रिलीज करने के कारण कमाई के मामले में करीब 40% का घाटा होने वाला है. उनका कहना है कि उनकी फिल्में सबसे ज्यादा इंडिया में कमाती हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस भी इंडिया में शानदार रहा था. अब इंडिया में फिल्म नहीं रिलीज करना उनके लिए बहुत भारी पड़ सकता है. 

Advertisement

गुणबीर ने एक न्यूज चैनल संग बातचीत में कहा, 'मेरी पिछली फिल्म दिलजीत और नीरू स्टारर जट्ट एंड जूलियट 3 थी जो पिछले साल आई थी. वो पहली पंजाबी फिल्म थी जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जिसमें से 40% कमाई हमारी इंडिया से हुई थी और बाकी 60% बाकी देशों से हुई थी. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारी 40 करोड़ रुपये की कमाई इंडिया से और बाकी 60 करोड़ वर्ल्डवाइड हुई थी. अब इस स्थिति में ये साफ है कि हमें बिजनेस में 40% का घाटा हुआ है.'

हानिया की कास्टिंग पर बोले गुणबीर सिंह

जब कुछ दिन पहले हानिया आमिर की मौजूदगी वाला 'सरदार जी 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब काफी बवाल खड़ा हुआ था. सभी का यही मानना था कि पहलगाम आतंकी हमले के बावजूद, आखिर क्यों मेकर्स ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कास्ट किया. गुणबीर ने आजतक संग बातचीत में हानिया की कास्टिंग पर चुप्पी तोड़ी थी. उनका कहना था कि फिल्म की शूटिंग भारत-पाकिस्तान तनाव से पहले शूट हो चुकी थी. तब दोनों देशों के बीच विवाद इतना नहीं बढ़ा था.

Advertisement

उन्होंने मौजूदा स्थिति और भारत के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर 'सरदार जी 3' इंडिया में नहीं रिलीज करने का फैसला लिया था. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारतीय सरकार ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स का इंडिया में काम करना पूरी तरह से बैन कर दिया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान उनकी आलोचना से इंडियन फैंस बहुत खफा थे. अब देखना होगा कि आखिर दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' का इंडिया में क्या फ्यूचर रहता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement