Top TV News: शादी के डेढ़ साल बाद प्रेग्नेंट हुईं देवोलीना, KBC में आए किसान ने अमिताभ से मांगे जूते 

लो जी इंतजार खत्म हुआ. हफ्तेभर बाद हम आपके लिए टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. शादी के डेढ़ साल बाद देवोलीना भट्टाचार्जी मां बनने वाली हैं. KBC 16 में आए किसान ने अमिताभ बच्चन से जूते मांगे, जिसके बाद बिग बी के जवाब ने सबका दिल जीत लिया. टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम ने 23 साल की उम्र में घर खरीद लिया है.

Advertisement
देवोलीना भट्टाचार्जी, अमिताभ बच्चन देवोलीना भट्टाचार्जी, अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

लो जी इंतजार खत्म हुआ. हफ्तेभर बाद हम आपके लिए टेलीविजन की चटपटी खबरें लेकर हाजिर हो चुके हैं. शादी के डेढ़ साल बाद देवोलीना भट्टाचार्जी मां बनने वाली हैं. KBC 16 में आए किसान ने अमिताभ बच्चन से जूते मांगे, जिसके बाद बिग बी के जवाब ने सबका दिल जीत लिया. टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम ने 23 साल की उम्र में घर खरीद लिया है. गुरुचरण ने बताया कि वो करोड़ों के कर्ज में डूबे हैं. 

Advertisement

मां बनने वाली हैं देवोलीना
बधाई हो! टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए फैन्स के साथ गुडन्यूज शेयर की. देवोलीना ने 2022 के मिड में शाहनवाज शेख से शादी की थी. शादी के डेढ़ साल बाद उनके घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. 

किसान ने बिग बी से मांगे जूते 
कौन बनेगा करोड़पति 16 में यूपी से आए स्टूडेंट और किसान सुधीर कुमार कंटेस्टेट बने. उनकी जर्नी ने बिग बी के दिल को छुआ. एपिसोड के दौरान सुधीर ने बिग बी के सामने एक खास डिमांड रखी. उन्होंने अमिताभ से उनके पहने हुए जूते मांगे. सदी के महानायक बोले- अच्छा ऐसा है, ये तो हम नहीं दे सकते, ये तो हम पहने हुए हैं, इसी तरह का दूसरा हम आपको भेंट दे देंगे. वो भी हम पहने हुए हैं. आप ले जाइए. ठीक है.

Advertisement

कर्ज में डूबे हैं 'तारक मेहता' फेम गुरुचरण 
गुरुचरण सिंह अभी भी कर्ज, बेरोजगारी झेल रहे हैं. उन पर 1.2 करोड़ का कर्जा है. उन्हें कोई काम मिल नहीं रहा है. गुरुचरण 1 महीने से लिक्विड डाइट पर हैं. वो कहते हैं- कुछ जगह जैसे गुरुजी के आश्रम में मिलने वाला समोसा, ब्रेड पकोड़ा, खाना प्रसाद समझकर खा लेता हूं.

सिद्धार्थ निगम ने खरीदा करोड़ों का घर 
इंडस्ट्री में बहुत सारे एक्टर हैं, जिन्होंने कम उम्र में मायानगरी मुंबई में अपना करोड़ों का घर बना लिया है. इस लिस्ट में सिद्धार्थ निगम का नाम भी शुमार हो चुका है. सिद्धार्थ सिर्फ 23 साल के हैं और उन्होंने शहर में अपने सपनों का आशियाना बना लिया है. नए घर में उन्होंने परिवार संग धूमधाम से गृह प्रवेश किया.

पापा बनना चाहते हैं गौरव खन्ना 
अनुपमा फेम गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादी को 8 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक वो पेरेंट नहीं बन पाए हैं. Ruchita Sharma संग बातचीत में आकांक्षा ने मदरहुड पर बात की. उन्होंने कहा कि गौरव बच्चे चाहते हैं, लेकिन मैं अभी मां बनने के लिए रेडी नहीं हूं. इसलिए उन्होंने मुझसे इस बारे में अब तक नहीं बोला है. 

अगले हफ्ते फिर मिलेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement