Pawan singh Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. अब अपने फैंस के लिए वह नया गाना लेकर आए हैं. उनके इस नए गाने के नाम 'बतावा गोरी कैसे जिएंगे' (Batawa Gori Kaise Jiyenge) रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. ये गाना पवन सिंह की फिल्म 'पवन पुत्र' का है. पवन सिंह के बाकी गानों की तरह ये गाना भी रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. गाने पर अब तक 3 लाख के पार व्यूज पहुंच चुके हैं.
आपको गाने में पवन सिंह, प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) और प्रियंका रेवड़ी (Priyanka Rewari) नजर आएंगी. गाने को अपनी आवाज पवन सिंह, प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) और अल्का झा (Alka Jha) ने दी हैं. वहीं, इस गाने में पवन सिंह, प्रियंका पंडित और एक्ट्रेस प्रियंका रेवड़ी की कमाल की केमिस्ट्री दिख रही है. इसमें प्रियंका रेवड़ी और प्रियंका पंडित पवन सिंह के लिए लड़ रही हैं. दोनों की लड़ाई में पवन सिंह परेशान दिखाई दे रहे हैं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पवन सिंह का नया गाना रिलीज हुआ था. उनका ये गाना भी फैंस के दिलों दिमाग पर छा गया था. पवन सिंह के इस गाने का नाम है ओढ़नी के कोर (odhani ke kor song). गानों में पवन सिंह के साथ कोमल सिंह की जोड़ी है. इस गाने को बिट्टू विद्यार्थी ने लिखा है और संगीत आदित्य देव ने दिया है.
aajtak.in