Bhojpuri Song: यू-ट्यूब पर छाया खेसारी-राघवानी का ये गाना, 151 मिलियन व्यूज

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी सबसे पॉपुलर है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के गाने सोशल मीडया पर जमकर धूम मचाते हैं. आजकल उनका एक गाना वायरल हो रहा है, जिस जिसे अब तक 151 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani, Bhojpuri Song khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani, Bhojpuri Song

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी सबसे पॉपुलर है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के गाने सोशल मीडया पर जमकर धूम मचाते हैं. आजकल उनका एक गाना वायरल हो रहा है, जिस जिसे अब तक 151 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का 'जबले जागल बानी' (Jable Jagal Bani) गाना उनके फैन्स फॉलोइंग द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है. ये गाना फिल्म संघर्ष का है. इस गाने की पॉपुलैरिटी इस कदर बढ़ी की इसे वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर दो बार अपलोड किया है. इस गाने को पहली बार में 113 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले, तो वहीं दूसरी बार इस वीडियो सॉन्ग को 38 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है.

Advertisement

इस वीडियो सॉन्ग को अब तक 151 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, तो वहीं दोनों वीडियो को अब तक 3.85 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. भोजपुरी गाना 'जबले जागल बानी' के बोल प्यारेलाल यादव (कवि जी) और संगीत मधुकर आनंद ने दिए हैं. गाने को खेसारी लाल यादव और हुन्नी बी ने गाया है. 

देखिए वायरल हो रहा खेसारी-राघवानी का धमाकेदार गाना...

वहीं, खेसारी लाल यादव का एक नया गाना भी रिलीज होते के साथ यू-ट्यूब पर छा गया है. इस गाने का वीडियो भी काफी दिलचस्प है और खेसारी लाल यादव के पुराने सभी गानों से अलग है. इस गाने की सबसे बड़ी खासियत है कि खेसारी ने पूरा गाना हिंदी में गाया है.

इस गाने को सोनी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है. गाने के वीडियो में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का नया अंदाज देखा जा सकता है. इस गाने में खेसारी ने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं. इस गाने के बोल हैं 'लड़की पटाना काम नहीं बच्चों का...'

Advertisement

देखिए ट्रेंड हो रहे खेसारी के नए गाने का वीडियो...

रिलीज होने के महज तीन दिन के भीतर ही खेसारी लाल यादव के इस गाने को 57 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी के फैन्स की संख्या करोड़ों में है, एक वजह यह भी है कि उनके गाने रिलीज के साथ ही छा जाते हैं. उनका यह गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में स्थान बनाए हुए है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है, लिरिक्स लिखे हैं जाहिद अख्तर ने और म्यूजिक दिया है विनय विनायक ने. गाने का सेट काफी बेहतर लग रहा है. ऐसा सेट भोजपुरी के एल्बम में कम ही देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement