भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के लोकप्रिय सिंगर में से एक प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod prem yadav) का नया भोजपुरी गाना घुंघटा उठाई ला रिलीज हो चुका है. ये गाना रिलीज होने के साथ ही खूब वायरल भी हो रहा है. लोग उनके इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि 24 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने पर 20 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.
बता दें कि ये एक सैड सॉन्ग है. गाने सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में दिखाया गया है कि प्रेमी यादव की शादी होती है और शादी की पहली ही रात उनकी पत्नी उन्हें बताती है कि उसके मन में कोई और है. गाने को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है.
इससे पहले प्रमोद प्रेमी का गाना सईया सुतिह आंगनवा यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया था. प्रमोद प्रेमी ने काफी रोमांटिक गाने दिए हैं.
गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्मों की काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इसके अलावा हाल ही में एक नया भोजपुरी गाना मिल गईल पियवा पियक्कड़ रिलीज हुआ था. इस गाने को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था.
aajtak.in