फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन अनंत अंबानी ने स्टेज से अपनी फैमिली के लिए दिल छू लेने वाली स्पीच दी. हर ओर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की चर्चा है. तीन दिन तक चलने वाले इस बिग बैश में सिर्फ भारतीय ही नहीं विदेश की भी बड़ी हस्तियां पहुंची हैं.
दूसरे दिन के जश्न के लिए तैयार अंबानी परिवार, भांगड़ा कराने आए दिलजीत दोसांझ
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में हो रहा है. दूसरे दिन परफॉर्म करने दिलजीत दोसांझ आए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा इंटरनेशनल हस्तियां भी इसमें शामिल होने को लेकर एक्साइटेड हैं.
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: रिहाना संग झूमा बॉलीवुड, अंबानी की स्पीच ने किया इमोशनल, जामनगर में जश्न जारी
अनंत अंबानी और राधिका अंबानी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन धूमधाम से जामनगर में चल रहा है. दिनभर सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स, बिजनेस और इंटरनेशनल सेलेब्स का तांता लगा हुआ था. शनिवार की शाम से लेकर अभी तक क्या-क्या हुआ हम आपको उसकी अपडेट दे रहे हैं.
Video: 4 महीनों से दिन में 18 घंटे काम कर रहीं नीता अंबानी, बेटे अनंत ने कहा शुक्रिया
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन अनंत अंबानी ने स्टेज से अपनी फैमिली के लिए दिल छू लेने वाली स्पीच दी. अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन पर उन्होंने अपनी फैमिली का शुक्रिया करते हुए कहा- ये सब मेरी मम्मी ने किया है. मेरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए वो पिछले चार महीनों से 18-19 घंटे काम कर रही हैं.
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत को अंबानी परिवार ने दिया आशीर्वाद, बॉलीवुड समेत जश्न में शामिल हुईं पॉप सिंगर रिहाना
Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding Celebration: 1 से 3 मार्च तक चलने वाले इस बिग बैश की शुरुआत हो चुकी है. लगभग सभी सितारें यहां पहुंचे.
The Indrani Mukerjea Story The Buried Truth Review: ट्विस्ट से भरी है नेटफ्लिक्स की ये सीरीज, देखकर रह जाएंगे हैरान
नेटफ्लिक्स की नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: द बरिड ट्रूथ' स्ट्रीम हो चुकी है. इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में शीना बोरा की मौत के मामले की हर परत के बारे में बात की गई है. इंद्राणी मुखर्जी पर लगे आरोप, उससे जुड़े हर पहलू को इसमें दिखाया गया है. कैसी है ये सीरीज जानिए हमारे रिव्यू में.
aajtak.in