Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Highlights: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में जोर-शोर से चल रहा है. अनंत अंबानी इस साल राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इससे पहले अंबानी परिवार ने जामनगर में तीन दिन के जश्न का आयोजन किया है. जश्न का पहला दिन 1 मार्च को था. दिनभर सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स, बिजनेस और इंटरनेशनल सेलेब्स का तांता लगा हुआ था. शनिवार की शाम से लेकर अभी तक क्या-क्या हुआ हम आपको उसकी अपडेट दे रहे हैं.
रिहाना ने किया दमदार परफॉरमेंस
1 मार्च की शाम पॉप सिंगर रिहाना ने जामनगर में धमाकेदार परफॉरमेंस दी. इस परफॉरमेंस के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वीडियो में रिहाना को गाना गाते हुए जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है. हर तरफ बस रिहाना और उनके डांस के ही चर्चे हो रहे हैं.
नीता ने लगाया राधिका को गले
कॉकटेल नाइट में नीता अंबानी अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट पर प्यार लुटाती दिखीं. नीता अंबानी ने प्यार से राधिका को गले लगाया. राधिका पर प्यार लुटाते हुए नीता अंबानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों के बॉन्ड पर फैंस दिल हार रहे हैं. कॉकटेल नाइट में पूरे अंबानी परिवार ने अपने लुक से लाइमलाइट लूट ली. साटिन ड्रेस में नीता-अंबानी काफी खूबसूरत लगीं.
परफॉरमेंस के दौरान फटी रिहाना की ड्रेस
पॉप सिंगर रिहाना की परफॉरमेंस के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इस बीच उनका एक फोटो भी वायरल हुआ, जिसमें उनकी ड्रेस को फटा हुआ देखा गया. रिहाना ने अपनी ड्रेस के फटने के बाद भी परफॉरमेंस को जारी रखा.
राधिका मर्चेंट ने पहना ग्लैमरस गाउन
अपनी कॉकटेल पार्टी में राधिका मर्चेंट ने खूबसूरत गाउन पहना था. पिंक कलर के इस एम्बेलिश ऑफ शोल्डर गाउन में राधिका कमाल लग रही थीं. उनका लुक अब वायरल हुआ. राधिका मर्चेंट के लुक के चर्चे इसलिये भी हो रहे हैं, क्योंकि ये हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली के मेट गाला 2022 के लुक से मिलता-जुलता था. वर्साची ब्रैंड के बनाए राधिका के कस्टम आउटफिट में क्रिस्टल, मेटालिक लेदर और कॉपर फॉइल लगी थी.
एयरपोर्ट पर रिहाना ने पैपराजी संग किया पोज
दमदार परफॉरमेंस से जामनगर को झुमाने के बाद रिहाना ने भारत से विदा ली. एयरपोर्ट पर उन्होंने पुलिसवालों के साथ पोज किया. साथ ही पैपराजी के साथ भी फोटो खिंचवाई. सिंगर को अपने एक अंदाज के लिए फैंस से खूब तारीफ मिल रही है.
जामनगर पहुंचे विक्की और कटरीना
जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग जश्न के दूसरे दिन भी स्टार्स का आना लगा हुआ है. प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक उदित नारायण,सुखविंदर सिंह और प्रीतम जामनगर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा स्टार कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल भी जश्न में शामिल होने आए.
आलिया-रणबीर संग दिखीं राहा
कई सितारे अपने बच्चों को भी अंबानी परिवार के फंक्शन में लेकर पहुंचे हैं. रणबीर-आलिया भी अपनी बेटी राहा संग जामनगर में पहुंची हैं. जामनगर की खूबसूरत लोकेशन पर रणबीर और आलिया की मॉर्निंग काफी हैप्पनिंग रही. आलिया-रणबीर की जामनगर से एक शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में रणबीर और आलिया पार्क में अपनी लिटिल प्रिंसेस संग खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
नीता अंबानी का लुक वायरल
गुजरात के जामनगर में हो रहे इस भव्य सेलिब्रेशन में लगातार सितारे शिरकत कर रहे हैं. ऐसे में अंबानी परिवार स्टाइलिश अंदाज में उनका जामनगर में स्वागत कर रहा है. मेहमानों के स्वागत के लिए नीता अंबानी ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ बेज घाघरा और मोतियों से बुना ब्लाउज पहना था.
जाह्नवी कपूर संग नाचीं रिहाना
1 मार्च की शाम रिहाना ने अपनी परफॉरमेंस से खूब समा बांधा. इस बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंगर को बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ नाचते देखा जा सकता है. वीडियो में दोनों झिंगाट गाने पर नाच रही हैं.
अनंत अंबानी ने दी स्पीच
अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन अनंत अंबानी ने स्टेज से अपनी फैमिली के लिए दिल छू लेने वाली स्पीच दी. अनंत कहते हैं- 'ये सब मेरी मम्मी ने किया है. मेरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए वो पिछले चार महीनों से 18-19 घंटे काम कर रही हैं. मैं मम्मी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने ये सब कर दिखाया. यहां मौजूद सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहूंगा.' बेटे की बातों को सुनकर मुकेश अंबानी रोते हुए भी दिखे.
रिहाना की परफॉरमेंस पर झूमीं दीपिका
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट से रिहाना की परफॉरमेंस की इनसाइड झलक देखने को मिली है. कॉन्सर्ट के दौरान शाहरुख खान, गौरी खान, रणवीर सिंह और प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण को इसमें नाचते हुए देखा जा सकता है.
श्लोका ने पहना रेड ड्रेस
मुकेश और नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने कॉकटेल पार्टी में बढ़िया आउटफिट पहना था. श्लोका रेड क्रॉप टॉप पहने थीं, जिसपर रेड रोजेस बने थे. रोजेस पर लगे स्टोन्स ने उनके टॉप को अल्ट्रा ग्लैम बना दिया था. स्टाइलिश क्रॉप टॉप संग श्लोका ने रेड स्कर्ट टीम अप किया. स्कर्ट के नीचे के हिस्से पर भी स्टोन लगे हुए हैं. श्लोका की ये स्टनिंग ड्रेस इटालियन लग्जरी फैशन ब्रांड Valentino की है.
दूसरे दिन यूं होगा जश्न
अंबानी परिवार ने जश्न को जारी रखते हुए दूसरे दिन का शेड्यूल शेयर कर दिया है. इस दिन का थीम जंगल फीवर रखा गया है. सितारों को इस दिन भी ग्रैंड पार्टी करने का मौका मिलेगा.
aajtak.in