Video: 4 महीनों से दिन में 18 घंटे काम कर रहीं नीता अंबानी, बेटे अनंत ने कहा शुक्रिया

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन अनंत अंबानी ने स्टेज से अपनी फैमिली के लिए दिल छू लेने वाली स्पीच दी. अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन पर उन्होंने अपनी फैमिली का शुक्रिया करते हुए कहा- ये सब मेरी मम्मी ने किया है. मेरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए वो पिछले चार महीनों से 18-19 घंटे काम कर रही हैं.

Advertisement
मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, नीता अंबानी मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, नीता अंबानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

जामनगर में धूमधाम से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन सेलिब्रेट किया जा रहा है. नेता, अभिनेता, क्रिकेटर्स और बिजनेसमैन कपल की खुशियों में शामिल होने जामनगर पहुंचे. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन अनंत अंबानी ने स्टेज से अपनी फैमिली के लिए दिल छू लेने वाली स्पीच दी. बेटे अनंत की बातें सुनकर मुकेश अंबानी की आंखों से आंसू छलक पड़े. 

Advertisement

अनंत अंबानी की दिल छू लेने वाली स्पीच
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन अनंत अंबानी ने स्टेज से अपनी फैमिली के लिए दिल छू लेने वाली स्पीच दी. अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन पर उन्होंने अपनी फैमिली का शुक्रिया करते हुए कहा- ये सब मेरी मम्मी ने किया है. मेरे प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए वो पिछले चार महीनों से 18-19 घंटे काम कर रही हैं. मैं मम्मी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने ये सब कर दिखाया. यहां मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा. आप सभी मुझे और राधिका को स्पेशल फील कराने के लिए जामनगर आये. अगर हमारी वजह से आप लोगों को किसी तरह की दिक्कत हुई तो प्लीज मुझे माफ करियेगा. 

'इस इवेंट को यादगार बनाने के लिए मैं अपने मम्मी, पापा, भाई, बहन और सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं. सभी पिछले तीन महीनों से ये सभी तीन घंटे की भी कम नींद ले रहे थे. ताकि मेरी और राधिका की खुशियों में चार चांद लगा सकें. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि अपनी खुशियां आप सभी के साथ शेयर कर सकता हूं. आप सभी को पता है कि मेरी लाइफ हमेशा ही गुलाबों के बेड से सजी नहीं रही है. मैंने बचपन से कई हेल्थ दिक्कतें झेली हैं. बहुत बीमार रहता था. पर मेरे मम्मी-पापा ने कभी मुझे अलग फील नहीं कराया. वो हमेशा सपोर्ट बनकर मेरे साथ रहे. मुझे हिम्मत दी. मेरा हौसला बढ़ाया.' 

Advertisement

इमोशनल हुए मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अपनी स्पीच में होने वाली दुल्हन राधिका की तारीफ करना नहीं भूले. राधिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं, जो मुझे राधिका मिली. हम सात साल से साथ हैं. हर दिन मुझे ये अपना एक अलग रंग दिखाती हैं और मुझे इनसे प्यार हो जाता है. मेरे जीजा ने मुझसे कहा था जब वो और मेरी बहन मिले थे, तो उन्हें अदंर से ज्वालामुखी की तरह महसूस हो रहा था. मैं कहना चाहता हूं कि जब मैं राधिका से मिला, तो मेरे दिल में सुनामी आ गई थी. 

आगे अनंत फिर अपने पेरेंट्स का शुक्रिया करते हुए कहते हैं कि मेरे पेरेंट्स ने मुझे सपनों को पूरा करने की हिम्मत दी. समझ नहीं आ रहा है कि मैं उनका शुक्रिया कैसे करूं. इस स्पीच में उन्होंने अपने दादा-दादी और नानी को भी थैंक्यू बोला. बेटे अनंत की स्पीच सुनकर मुकेश अंबानी भावुक हो गये. खुशी के मौके पर उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. शायद ये पहला मौका है, भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन को इमोशनल होते देखा गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement