स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन को जनता बहुत पसंद करती है. करियर में ज्यादातर काम साउथ में करने वाले अर्जुन को उत्तर भारत में भी फैन्स बहुत फॉलो करते हैं. अल्लू अर्जुन भी अपने फैन्स के प्यार का जावा बड़े सम्मान से देते हैं. अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो फिल्म इंडस्ट्री में बाकी एक्टर्स के लिए एक उदाहरण बनने वाली बात है.
अर्जुन की अगली फिल्म 'पुष्पा: द रूल' यानी 'पुष्पा 2' का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. 'पुष्पा: द राइज' की धुआंधार कामयाबी के बाद से ही ये माना जा रहा है कि इसका सीक्वल बहुत तगड़ी कमाई करने वाला है. इतनी जोरदार हाइप वाली फिल्म में एक-एक ऐड प्लेसमेंट के लिए कितनी जबरदस्त रकम मिल रही होगी, ये बड़े आरा से सोचा जा सकता है. लेकिन अल्लू अर्जुन ने अब 'पुष्पा 2' के लिए एक बहुत बड़ी ब्रांड डील रिजेक्ट कर दी है.
अल्लू अर्जुन ने रिजेक्ट की शराब और पान ब्रांड की ऐड
रिपोर्ट्स बताती हैं कि अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म के लिए एक बड़े ब्रांड की डील रिजेक्ट कर दी है. और वजह है कि वो अपनी फिल्म से कोई गलत आदत एंडोर्स नहीं करना चाहते. 'पुष्पा' फ्रैंचाइजी में भले अर्जुन एक राउडी किरदार निभा रहे हों, लेकिन कुछेक लाइन ऐसी हैं जिन्हें वो पार नहीं करना चाहते.
अल्लू अर्जुन ने हमेशा तम्बाकू, गुटखा और शराब के ब्रांड एंडोर्स करने से परहेज किया है. अब गुलटी की एक रिपोर्ट बताती है कि उन्होंने 'पुष्पा 2' के लिए ऐसी ही एक डील रिजेक्ट की है. रिपोर्ट बताती है कि 'पुष्पा 2' में ऐड प्लेसमेंट के लिए एक पॉपुलर शराब और पान ब्रांड ने मेकर्स को अप्रोच किया था. फिल्म में जब भी पुष्प राज का किरदार शराब पीता, या तम्बाकू खाता तो इस ब्रांड का लोगो फ्रेम में आता.
इस डील के लिए ब्रांड की तरफ से मेकर्स को 10 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे. लेकिन अर्जुन ने इसलिए इनकार कर दिया कि वो ऐसे ब्रांड प्रमोट करने में कम्फर्टेबल नहीं हैं. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वो फैन्स में ऐसी गलत आदतें एंडोर्स नहीं करना चाहते.
पहले भी ऐसा कर चुके हैं अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. 'पुष्पा' की कामयाबी के बाद भी उन्हें एक टीवी कमर्शियल के लिए ऐसे प्रोडक्ट का इंडोर्समेंट ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया था. अर्जुन की टीम ने ये बताया था कि वो पर्सनली न तम्बाकू खाते हैं और न अपने फैन्स में इस आदत को एंडोर्स कारना चाहते हैं.
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' 15 अगस्त 2024 में रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल भी नजर आएंगे. ये फिल्म तेलुगू के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी.
aajtak.in