पुष्पा बन करोड़ों दिलों में बसे अल्लू अर्जुन, पर खुद किसके हैं फैन? बोले- 'कर्जदार हूं'

हाल ही में अल्लू अर्जुन 'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार के साथ फिल्म के 'थैंक यू इवेंट' में पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस का श्रेय फिल्म के डायरेक्टर को दिया. उन्होंने उनकी तारीफों के पुल बांधे और उनके लिए खड़े होकर ताली बजवाने की अपील भी की.

Advertisement
अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

'पुष्पा 2: द रूल' से दुनियाभर में छा चुके तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन आज बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं. उनकी फिल्म ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी, उससे सभी पुराने रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए थे. अल्लू अर्जुन का 'पुष्पा' अवतार लोगों के दिलों में भी उतर चुका है. उनकी एक्टिंग फिल्म में दमदार थी और वही इसकी सक्सेस की सबसे बड़ी वजह भी बनी थी. 

Advertisement

'पुष्पा' के थैंक यू इवेंट में पहुंचे अल्लू अर्जुन

हाल ही में फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय करने के लिए अल्लू अर्जुन फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार के साथ फिल्म के 'थैंक यू इवेंट' में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस का श्रेय फिल्म के डायरेक्टर को दिया. उन्होंने उनकी तारीफों के पुल बांधे और उनके लिए खड़े होकर ताली बजवाने की अपील भी की. 

एक्टर ने कहा, 'मैं फिल्म में इतना अच्छा इसलिए कर पाया क्योंकि सुकुमार गारू को परफॉर्मेंस पसंद है. कोई भी एक्टर बुरा दिख सकता है अगर उसे अच्छी सलाह नहीं मिलती है, फिर भले ही वो कितना ही अच्छा काम करता हो. आपका धन्यवाद सुकुमार गारू जो आपने हमें एक अच्छा काम करने की तरफ गाइड किया. हम सभी इनके सपनों में एक किरदार हैं और इनके प्रोजेक्शन में सिर्फ इमेज. एक डायरेक्टर वो होता है जो ऑडियंस से सीधा बात किया करता है.'

Advertisement

डायरेक्टर सुकुमार की तारीफों के बांधे पुल, दिया क्रेडिट

अल्लू अर्जुन ने आगे अपने डायरेक्टर की तारीफ में कहा, 'हमें जीत दिलाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. तेलुगु इंडस्ट्री की तरफ से आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने हमें गर्व करने का मौका दिया, हम सभी आपके कर्जदार हैं. मेरे लिए सुकुमार सिर्फ एक इंसान नहीं है, एक इमोशन हैं. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. जो मजा लोगों को फिल्म देखने में आता है, वहीं मजा मुझे तब आता है जब आप मुझे कोई सीन सुनाते हो. आप एक आजाद विचारों वालो इंसान हो. मैं अपने करीबी लोगों को ये कहता रहता हूं कि मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैं एक आजाद विचारों वाले डायरेक्टर के इतना करीब हूं.'

सुकुमार ने 'पुष्पा' पार्ट 1 से पहले 8 फिल्में डायरेक्ट की हैं जिसमें से उनकी ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई हैं. उन्होंने रामचरण के साथ फिल्म 'रंगस्थलम' में भी काम किया हुआ है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. मगर 'पुष्पा' फिल्म से उन्होंने अपनी सभी पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

और अब 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड्स बना डाले हैं. सुकुमार भी यहीं तक नहीं रुकने वाले हैं. वो पुष्पा की कहानी को और भी आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने 'पुष्पा 3' का भी ऐलान कर दिया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या वो 'पुष्पा 3' से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला पाएंगे या नहीं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement