पवन-खेसारी नहीं, इस भोजपुरी स्टार के साथ आया अक्षरा सिंह का नया गाना, वीडियो वायरल

अक्षरा सिंह लगातार अपनी गानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनके रैप सॉन्ग और आइटम नंबर काफी लोकप्रिय रहे हैं. अकसर खेसारी लाल यादव के साथ दिखने वाली अक्षरा सिंह इन दिनों कुछ अन्य भोजपुरी सिंगर्स के साथ भी धमाल मचा रही हैं.

Advertisement
Bhojpuri Singer Akshara Singh With Ankush Raja Bhojpuri Singer Akshara Singh With Ankush Raja

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह लगातार अपनी गानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनके रैप सॉन्ग और आइटम नंबर काफी लोकप्रिय रहे हैं. अकसर खेसारी लाल यादव के साथ दिखने वाली अक्षरा सिंह इन दिनों कुछ अन्य भोजपुरी सिंगर्स के साथ भी दिख रही हैं. 

आज ही रिलीज हुआ उनका एक भोजपुरी गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल हैं 'दुबर हो जईबू ए सुगनी'. यह एक भक्ति गीत है और नवरात्रि के मौके पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अक्षरा सिंह और सिंगर अंकुश राजा पर फिल्माया गया है.

Advertisement

इस गाने के सिंगर भी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के उभरते सितारे अंकुश राजा हैं जिन्होंने अक्षरा सिंह के साथ मिलकर यह गाना गाया है. इस गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है और अविनाश झा घुंघरू जी ने इसका म्यूजिक दिया है. रिलीज होने के कुछ घंटे के भीतर ही इस गाने को करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है.

देखें: आजतक LIVE TV

अंकुश राजा के सैकड़ों गाने पहले ही चर्चा बटोर चुके हैं. उनके भोजपुरी गाने 'हमरा घर में हरदिया नईखे, दरदिया दिहलअ् ए राजा जी...' और 'लाखों हैं दीवाने तेरे लाखों हैं दीवाने' काफी पसंद किए गए हैं. हरियाणा की डांसिंग क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी भी अंकुश राजा के भोजपुरी गानों पर ठुमके लगा चुकी हैं.

देखें वायरल हो रहे भोजपुरी गाने का वीडियो... 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement