Film Wrap: 'वड़ा पाव गर्ल' ने खरीदी दुकान, संसद में पहली बार बोलीं कंगना रनौत

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हम हमारे फिल्म रैप में. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कभी सड़कों पर ठेला लगाने वाली 'वड़ा पाव गर्ल' ने दुकान खरीद ली है. हिमाचल, मंडी से चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत ने पहली बार संसद में अपनी बात रखी.

Advertisement
चंद्रिका दीक्षित, कंगना रनौत चंद्रिका दीक्षित, कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हम हमारे फिल्म रैप में. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कभी सड़कों पर ठेला लगाने वाली 'वड़ा पाव गर्ल' ने दुकान खरीद ली है. हिमाचल, मंडी से चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत ने पहली बार संसद में अपनी बात रखी. दूसरी ओर अभय देओल के बयान पर खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement

Trailer: 'चलन से न चाल से, प्यार करने वालों को परखो उनके हाल से', फिर आई हसीन दिलरुबा

अब फिर से हसीन दिलरुबा' पर्दे पर छाने के लिए तैयार है और इस बार प्यार का खेल थोड़ा और टेढ़ा होने वाला है. फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें आप तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, सनी कौशल को उलझी हुई प्रेम कहानी के साथ-साथ सस्पेंस भरी हरकत करते भी देखेंगे. 

'मेरी कोई सेक्सुअलिटी नहीं', अभय देओल के इस बयान पर चर्चा, एक्टर ने बताया क्या है मतलब 

अभय की अगली फिल्म 'बन टिक्की' डायरेक्टर फराज आरिफ अंसारी के साथ है, जो पब्लिकली अपने आप को क्वियर बता चुके हैं. वो खुद को 'नॉन बाइनरी' यानी ऐसा व्यक्ति मानते हैं जो पुरुष या महिला की ट्रेडिशनल परिभाषाओं में नहीं आते. 

Advertisement

संसद में पहली बार बोलीं कंगना रनौत, मंडी की जनता के लिए मांगी ये खास चीजें 

कंगना रनौत ने लोकसभा अध्यक्ष के सामने अपनी बात रखते हुए कहा- माननीय अध्यक्ष मोहदय जी, अपने और मंडी की जनता की तरफ से हार्दिक अभिनंदन करती हूं. आभार करती हूं कि आपने पहली बार मुझे मंडी क्षेत्र के विषय में बोलने का मौका दिया.

गुड न्यूज! एक्ट्रेस के घर फिर गूंजेगी किलकारी, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर बोली- पैंट्स फिट नहीं...

साउथ एक्ट्रेस और हंगामा 2 फिल्म फेम प्रणिता सुभाष के घर एक बार फिर से किलकारी गुजने वाली है. एक्ट्रेस दूसरी बार नन्हे मेहमान का वेलकम करने के लिए तैयार है. उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटो शेयर की है. 

कभी सड़कों पर लगाया ठेला, अब 'वड़ा पाव गर्ल' ने खरीदी दुकान, खुशी से झूमीं

कभी ठेला लगाकर दिल्ली की सड़क पर वड़ा पाव बेचकर लाइमलाइट में आईं चंद्रिका दीक्षित गेरा अब स्टार बन गई हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर निकलने के बाद चंद्रिका अब ठेले पर वड़ा पाव नहीं बेचती हैं. उन्होंने अपना स्टॉल खरीद लिया है. जिसमें बाहर से बड़े बड़े शब्दों में लिखा है- चंद्रिका दीक्षित गेरा (फेमस वड़ा पाव गर्ल.) बिग बॉस से लौटने के बाद वो पहली बार अपनी शॉप पर पहुंचीं.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement