'फरमानी नाज को नहीं समझाया तो बुरा हाल कर देंगे', Har Har Sambhu पर नहीं थमा विवाद, किसे मिलीं ऐसी धमकियां?

आशू बच्चन ने अपने चैनल पर नया व्लॉग शेयर कर उन्हें धमकी मिलने की बात कही है. शिराज और आशू बच्चन ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उन्हें धमकियां मिल रही हैं. आशू बच्चन वो शख्स हैं जिन्होंने फरमानी का सिंगिंग वीडियो अपने चैनल पर शेयर कर उन्हें स्टार बनाया. हालांकि अब वे फरमानी संग काम नहीं करते हैं.

Advertisement
फरमानी नाज फरमानी नाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

लगता है सोशल मीडिया पर लोग कुछ ज्यादा ही खाली बैठे हैं तभी आए दिन किसी ना किसी को धमकी देते रहते हैं. हर हर शंभू गाने पर सिंगर फरमानी नाज को मुस्लिम कट्टरपंथियों की धमकी देने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि यूट्यूब सिंगर और मिमिक्री आर्टिस्ट आशू बच्चन और उनके पार्टनर शिराज को धमकियां मिल रही हैं.

आशू बच्चन का फरमानी से क्या कनेक्शन?

Advertisement

यहां ये बताना जरूरी है कि आशू बच्चन वो शख्स हैं जिन्होंने 3 साल पहले फरमानी का सिंगिंग वीडियो अपने चैनल पर शेयर कर उन्हें स्टार बनाया. हालांकि अब वे फरमानी के साथ काम नहीं करते हैं. वे अपना अलग चैनल चलाते हैं 'शिराज आशू बच्चन' के नाम से. चलिए इंट्रोडक्शन हो गया अब मुद्दे पर आते हैं. आशू बच्चन ने अपने चैनल पर नया व्लॉग शेयर कर उन्हें धमकी मिलने की बात कही है. जिसमें शिराज और आशू बच्चन ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उन्हें धमकियां मिल रही हैं.

फरमानी के शिव भजन पर नहीं थम रहा विवाद

लोग कमेंट कर लिख रहे- अगर तुमने फरमानी नाज को नहीं समझाया तो हम तुम्हारा और फरमानी का बुरा हाल कर देंगे. ये सारा विवाद फरमानी नाज के 'हर हर शंभू' गाने के बाद शुरू हुआ. फरमानी को तो धमकी मिली ही शिराज-आशू बच्चन को भी लोग धमका रहे हैं. उन्हें गालियां दे रहे हैं. आशू बच्चन ने अपने व्लॉग में साफ किया कि वे और फरमानी अब साथ काम नहीं करते हैं. आशू ने कहा- फरमानी, भूरा ढोलक, राहुल, फरमान हमारे साथ काम नहीं करते. ये लोग अलग काम करते हैं. हमने अपना  चैनल अलग खोल लिया है. बहुत लोग ये नहीं जानते. भविष्य में जो भी कुछ हो हमारा नाम उससे ना जोड़ें.

Advertisement
आशू बच्चन और शिराज

आशू बच्चन की लोगों से खास अपील

आशू बच्चन और शिराज ने फरमानी के 'हर हर शंभू' गाने पर उनकी तारीफ की है. फरमानी को सपोर्ट करते हुए कहा कि संगीत को धर्म से ना जोड़े. फतवे जारी करने वाले लोग तब कहां थे जब फरमानी भटक रही थीं. हमें गर्व है कि कभी हम फरमानी के साथ काम कर पाएं. हमारी विनती है फरमानी और हमारे साथ गालीगलौच ना करें. कमेंट करने वाले सतर्क हो जाएं. किसी के बारे में गलत ना लिखा जाए. ये व्लॉग देखने के बाद फैंस शिराज और आशू  बच्चन के सपोर्ट में आ गए हैं. यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में हेटर्स की क्लास भी लगाई है. 

इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? क्या फरमानी ने शिव भजन गाकर गलत किया?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement