एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, 'कांटा लगा' गाने से हुई थीं फेमस

अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ने दुनिया को कम ही उम्र में अलविदा कह दिया. 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया. आइकॉनिक म्यूज़िक वीडियो 'कांटा लगा' ने उन्हें रातों-रात फेमस बनाया था. शेफाली बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी थीं.

Advertisement
42 वर्षीय शेफाली जरीवाला का निधन (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम/शेफाली जरीवाला) 42 वर्षीय शेफाली जरीवाला का निधन (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम/शेफाली जरीवाला)

सना फरज़ीन / मोहम्मद एजाज खान

  • मुंबई,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

Shefali Jariwala passes away: अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात अचानक निधन हो गया. शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, डॉक्टर एक्ट्रेस की जान बचा नहीं सके और उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी निधन की ख़बर से मनोरंजन इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर छा गई.

Advertisement

एक्ट्रेस का शव रात लगभग 12:30 बजे अंधेरी स्थित कूपर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कूपर अस्पताल की एएमओ (Assistant Medical Officer) के मुताबिक, शव किसी दूसरे अस्पताल से लाया गया, इसलिए मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी.

इसी बीच, मुंबई पुलिस देर रात शेफाली के अंधेरी स्थित घर पर जांच के लिए पहुंची. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही और घर की गहन तलाशी ली गई. हालांकि, अब तक शेफाली की मौत को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरह पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है, उससे मामला संदेहास्पद माना जा रहा है.

'कांटा लगा' से मिली थी पहचान

शेफाली जरीवाला ने अपने शानदार अभिनय और अपनी खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया था. 2002 में आई आइकॉनिक म्यूज़िक वीडियो 'कांटा लगा' में उनके डांस ने उन्हें रातों-रात फेमस बना दिया. शेफाली का ग्लैमरस लुक, कई जगह टैटू, कमर में बेली बटन, पियर्सिंग और मॉर्डन आउटफिट ने उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर बना दिया. इस म्यूज़िक वीडियो के फेमस हो जाने के बाद देश में रीमिक्स म्यूजिक के नए युग की शुरुआत हुई.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल और प्रोजेक्टस में काम किया था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई.

बिग बॉस के सीजन 13 में शेफाली कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं. वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो में हिस्सा लिया था. उनके व्यवहार और दूसरों के प्रति प्रेम ने दर्शकों के बीच उन्हें पसंदीदा बना दिया था. बिग बॉस शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं. इसके अलावा, डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 5 में भाग लिया था.

भारतीय पॉप कल्चर में शेफाली एक जाना-माना नाम रही हैं. 'कांटा लगा' गाने रिलीज होते ही पूरे देश में सुपरिहट बन गया था और इसके जरिए ग्लैमरस स्टारडम हासिल किया. 

2002 में रिलीज़ हुआ 'कांटा लगा' गाने, जिसमें शेफाली ज़रीवाला नज़र आई थीं, असल में 1964 में आई फिल्म 'समझौता' के मशहूर गाने 'कांटा लगा' का रीक्रिएटेड वर्ज़न था. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था और संगीत कल्याणजी-आनंदजी ने दी थी. 

2002 में रिलीज किया गया रीक्रिएटेड वर्ज़न DJ Doll ने किया था और गीत टी-सीरीज ने रिलीज की थी. 

गुजरात की थीं शेफाली

शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम सतीश जरीवाला और माता का सुनिता जरीवाला है. 2014 में शेफाली ने टीवी सीरियल एक्‍टर प्राग त्यागी से शादी की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब घर बुलाकर सलमान ने फिल्ममेकर जोड़ी को लगाई थी फटकार, कहा- ये सेक्सी काम...

‘कांटा लगा’ के बाद छा गई थीं, फिर क्यों हुईं गायब?

हाल में ही टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि 'कांटा लगा' की सफलता के बाद उन्होंने करियर से लंबे समय तक ब्रेक क्यों ले लिया था. शेफाली ने इंटरव्यू के बातचीत के दौरान बताया कि जब वो 15 साल की थीं तो उन्हें मिर्गी के बारे में पता चला था, जिसके बाद उन्हें ठीक होने में क़रीब 15 साल लग गए.

आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

शेफाली ने तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी पोस्ट की थी. जिसमें खुद की छह तस्वीरें पोस्ट की थीं. कैप्शन में लिखा - 'ब्लिंग इट ऑन बेबी'.

मशहूर सिंगर मीका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेफाली के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, 'मैं सदमें में हूं, दुखी हूं... हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे अच्छी दोस्त हमें छोड़कर चली गईं हैं. यह यकीन नहीं हो रहा है'.

सोशल मीडिया पर फैंस ने जताया दुख

सोशल मीडिया पर फैंस और शेफाली के चाहने वाले निधन पर दुख जता रहे हैं. उन्हें विश्वास नहीं हो रही है कि शेफाली इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देगी. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, शेफाली सबसे अच्छी एक्ट्रेस, सबसे अच्छी डांसर, सबसे अच्छी मनुष्य और सबसे अच्छी बिग बॉस कंटेस्टेंट.

एक और यूजर ने एक्स पर दुख प्रकट करते हुए लिखा कि शेफाली महज़ 42 की थीं और वह चली गईं. यह बेहद भयावह है कि जो लोग स्वस्थ दिख रहे हैं वो दुनिया को जल्द ही छोड़कर चले जा रहे हैं. क्या हो रहा है? जिंदगी पहले से अब कई ज्यादा नाज़ुक लग रही हैं. ये खबर दिल तोड़ने वाला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement