फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' प्रमोट कर रहे हैं, जिसे उनकी एक्स-वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा सूत्र के हवाले से पता लगा है कि नितेश तिवारी की टीम ने एक डिक्शन (बोलने के लहजे) और डायलॉग डिपार्टमेंट बनाया जो सिर्फ और सिर्फ 'रामायण' पर काम करेगा.
Drake Leak: इंटरनेट पर लीक हुआ करोड़पति रैपर का प्राइवेट वीडियो, यूजर्स बोले- तौबा तौबा मूड खराब हो गया
रैपर ड्रेक के फैंस के लिए बुधवार की सुबह अजीब साबित हो रही है. ट्विटर पर ड्रेक का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देख ज्यादातर यूजर्स अपनी आंखें धोना चाहते हैं. यूजर्स ने इसपर क्या रिएक्शन दिया, आइए बताएं.
Aamir Khan ने हाथ में बांधा खास धागा, धर्म से नहीं खास प्रोजेक्ट से है कनेक्शन!
आमिर खान ने एक नए इंटरव्यू में बताया है कि उनके हाथ में आजकल जो धागा नजर आ रहा है, उसके पीछे क्या राज है. इसका धागे का एक म्यूजिकल कनेक्शन है. इस धागे का राज आमिर के एक प्रोजेक्ट की याद दिला रहा है जो काफी समय से शुरू नहीं हो सका है. क्या आमिर उसपर काम शुरू करने जा रहे हैं?
Aamir Khan ने नहीं देखी Sandeep Reddy Vanga की एनिमल-कबीर सिंह, डायरेक्टर के कमेंट का दिया जवाब
'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने, किरण राव के एक बयान पर रियेक्ट करते हुए कहा था कि उन्हें अपने पूर्व पति आमिर खान का पीछा काम देखना चाहिए. अब अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' प्रमोट कर रहे आमिर खान ने वांगा की फिल्मों के हिट होने पर बात की.
'रामायण' में राम बनने के लिए रणबीर कपूर की होगी खास ट्रेनिंग, ऐसी चल रही है तैयारी
सूत्र के हवाले से पता लगा है कि नितेश तिवारी की टीम ने एक डिक्शन (बोलने के लहजे) और डायलॉग डिपार्टमेंट बनाया जो सिर्फ और सिर्फ 'रामायण' पर काम करेगा. यानी की एक्टर्स के बोलने के तरीके और डायलॉग्स पर ये टीम काम करेगी.
Heeramandi में काम करने पर बोलीं Sanjeeda Sheikh- 'सेट पर जाते ही लगता था सपने में पहुंच गई हूं'
संजीदा शेख जल्द ही संजय लीला भंसाली के शो 'हीरामंडी' में नजर आने वाली हैं. एक खास बातचीत में संजीदा ने बताया कि संजय लीला भंसाली जैसे कद्दावर डायरेक्टर और इंडस्ट्री की कई दमदार और पॉपुलर एक्ट्रेसेज के साथ 'हीरामंडी' में काम करना उनके लिए कैसा था.
Esha Deol Divorce: ईशा देओल-भरत तख्तानी की रॉयल वेडिंग, हेमा मालिनी ने किया था जमकर डांस
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. ईशा और उनके पति भरत तख्तानी ने अलग होने का ऐलान किया है. दोनों का कहना है कि उन्होंने ये निर्णय आपसी सहमति से लिया. दोनों अपनी दो बेटियों का ख्याल साथ रखते आए हैं और आगे भी रखते रहेंगे.
aajtak.in