चिरंजीवी ने आमिर खान की जगह क्यों सलमान को दिया ऑफर? मिला मजेदार जवाब

सलमान खान मोहन राजा कि फिल्म गॉडफादर में कैमियो करने वाले हैं. ये सुपरहिट मलयाली फिल्म लुसिफर का रिमेक है. गॉडफादर की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है. 

Advertisement
आमिर खान, चीरंजीवी, सलमान खान आमिर खान, चीरंजीवी, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

आमिर खान की आने वाली फिल्म, लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन जोरशोर से चल रहा है. चिरंजीवी ने हाल ही में हैदराबाद में आमिर की फिल्म के तेलुगु ट्रेलर को लॉन्च किया. इवेंट के दौरान आमिर ने चिरंजीवी के साथ अपने लंबे जुड़ाव के बारे में बात की. इवेंट के ही दौरान आमिर खान ने चिरंजीवी से ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे एक्टर भी सोच में पड़ गए. लेकिन चिरंजीवी ने ऐसा मजेदार जवाब दिया कि सब हंस पड़े.

Advertisement

सलमान खान ही क्यों?
आमिर खान हमेशा ही चिरंजीवी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए उत्सुक रहे हैं. लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान चिरंजीवी ने आमिर से पूछा क्या आप कभी तेलुगू फिल्मों में कैमियो करना चाहेंगे. आमिर ने जवाब में कहा- ''बहुत शौक से'. इसके बाद आमिर ने कहा मैं कह ही रहा था चिरंजीवी गारू से कि, 'प्लीज मुझे आपके लिए कुछ करने का मौका दो'. जिसके बाद उन्होंने कहा मैं आपको कॉल करूंगा. और दो दिन बाद इन्होंने बताया कि मैं सलमान खान के साथ शूट कर रहा हूं और फिल्म के बारे में बताया.'' आमिर आगे बोले- मैंने इनसे कहा- 'आपने मुझे कॉल नहीं किया आपने सलमान को कॉल किया.'


आमिर ने पूछा कैमियो के लिए चिरंजीवी ने सलमान खान की बजाए उनसे कॉन्टैक्ट क्यों नहीं किया? हालांकि चिरंजीवी के पास आमिर के इस सवाल का बहुत सॉलिड जवाब मौजूद था. चिरंजीवी ने आमिर के सवाल का जवाब बहुत मजेदार तरीके से देते हुए कहा- ''क्योंकि हमें उस रोल के लिए दिमाग और दिल की नहीं अच्छी बॉडी की जरूरत थी. इसलिए हमने सलमान को चुना.''

Advertisement

 

चिरंजीवी का ये जवाब सुनकर सभी हंस पड़े. आपको बता दें कि सलमान खान मोहन राजा कि फिल्म गॉडफादर में कैमियो करने वाले हैं. ये मलयालम की सुपरहिट फिल्म लुसिफर का रिमेक है. गॉडफादर की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है. 

वहीं बात करें लाल सिंह चड्ढा की तो, इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. और ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है, जो कि विन्सटन ग्रूम की नॉवेल से ली गई थी. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी खास रोल में होंगे. फिल्म 11 अगस्त को कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement