Advertisement

एंटरटेनमेंट न्यूज़

आर्यन खान संग दिखने पर चर्चा में आई ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, ग्लैमरस अवतार-किलर लुक्स पर हार बैठेंगे दिल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • 1/9

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं और वजह भी बेहद खास है. दरअसल, नए साल के मौके पर सादिया खान ने दुबई में अपने दोस्तों संग खास अंदाज में जश्न मनाया था. उसी न्यू ईयर पार्टी में आर्यन खान भी शामिल हुए थे. न्यू ईयर पार्टी से आर्यन खान की सादिया संग तस्वीर सामने आई थी. 

  • 2/9

फोटो में आर्यन और सादिया एक साथ पोज देते दिखे थे. आर्यन संग सादिया की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और तभी से सादिया खान सुर्खियों में बनी हुई हैं. कई लोगों ने सादिया को आर्यन की गर्लफ्रेंड तक समझ लिया लेकिन ये बस एक्ट्रेस के लिए एक फैन मोमोंट था. अब सवाल ये है कि सादिया हैं कौन? आइए आपको एक्ट्रेस से मिलाते हैं. 

  • 3/9

सादिया खान पाकिस्तानी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. सादिया कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. सादिया अपने शो खुदा और मोहब्बत, शायद, यारियां, मरियम पेरियारा से पॉपुलैरिटी बटोर चुकी हैं. 

Advertisement
  • 4/9

सादिया खान रियल लाइफ में सुपर ग्लैमरस और स्टनिंग हैं. सादिया की खूबसूरती और दिलकश अंदाज पर लोग अपना दिल हार जाते हैं. उनके सभी लुक्स इलैक्ट्रिफाइंग होते हैं. 

  • 5/9

सादिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वे अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके फैंस की धड़कनों को तेज कर देती हैं. 
 

  • 6/9

सादिया खान का इंस्टाग्राम हैंडल अगर आप देखेंगे तो उनकी खूबसूरती और किलर अंदाज से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. इंडियन हो या फिर वेस्टर्न, वो हर आउटफिट में ग्लैमर डॉल लगती हैं. 
 

Advertisement
  • 7/9

खूबसूरती के साथ सादिया खान के पोज, उनके एक्सप्रेशंस भी इतने फायरी होते हैं कि किसी की भी धड़कनें तेज हो सकती हैं. एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट कमाल का है.

  • 8/9

खूबसूरती के साथ फिटनेस में भी सादिया का जवाब नहीं है. वो कई तस्वीरों में अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करते हुए भी दिखाई देती हैं. सादिया अपने स्वैग, एटीट्यूड और अदाओं से हर किसी के दिल जीत लेती हैं. 

  • 9/9

सादिया खान को अगर पाकिस्तानी सिनेमा की ग्लैम डॉल कहें तो वो गलत नहीं होगा, क्योंकि उनका फैशन सेंस वाकई में हिट है. सादिया से मिलकर आपको कैसा लगा?

 

(Photo Credit: Sadia Khan Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement