नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर बैन के खिलाफ पूरे देश में भारी बवाल देखने को मिल रहा है. तमाम युवा सड़कों पर उतर आए हैं. इन प्रदर्शनकारी युवाओं को नेपाली कलाकारों और एक्टर्स का साथ मिलना भी शुरू हो गया है. जिससे आंदोलन में तेजी आ गई है. (AP Photo/Niranjan Shrestha)
वहीं क्या आप जानते हैं कि नेपाल की छोटी फिल्म इंडस्ट्री से होने के बावजूद कई नेपाली कलाकारों ने अपने दम पर इंटरनेशनल स्तर पर अच्छी पहचान बनाई है. इसी कड़ी में हम आपको उन्हीं नेपाली स्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने नेपाली सिनेमा से अलग, बॉलीवुड-हॉलीवुड में भी अपना दम दिखाया है.
70 के दशक में नेपाल में मैथिली लोक सिंगर के तौर पर करियर शुरू करने वाले उदित नारायण ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट-सुपरहिट गाने दिए हैं. नेपाली म्यूजिक इंडस्ट्री में 8 साल बिताने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में किस्तम आजमाई. करीब 80 के दशक में बॉलीवुड में उन्होंने शुरुआत की और आज उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान हासिल है. (Photo:X/@RealUditNarayan)
हिंदी फिल्मों की दिग्गज एक्ट्रेस माला सिन्हा ने अपना एक्टिंग करियर बंगाली फिल्मों से शुरू किया था, इसके बाद उन्होंने नेपाली फिल्मों में काम किया, धीरे-धीरे उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई और राधा का संगम, वक्त का सिकंदर, धन दौलत, बेरहम, कर्मयोगी जैसी हिट हिंदी फिल्मों में काम किया. (Photo: ITG)
अगर आपने रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी देखी है तो आपको भोला राज याद होंगे. फिल्म बर्फी में भोला राज ने रणबीर के दोस्त का रोल प्ले किया है. साथ ही वो रणबीर के लिए आवाज का काम करता था. भोला राज सपकोटा के अलावा इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज और प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में थीं. (Photo: YT/SonyMusicIndiaVEVO)
मनीषा कोईराला ने खुद को बॉलीवुड में एक पॉपुलर एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित कर लिया है. वे नेपाल के एक प्रतिष्ठित घराने से ताल्लुक रखती हैं.मनीषा ने भारत में अपना बचपन ज्यादा बिताया, जिसके बाद बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाया और दिल से सौदागर जैसी हिट फिल्मों में काम किया. (photo: X/@mkoirala)
सुषमा श्रेष्ठ उर्फ पूर्णिमा मुंबई में सन 1960 में एक नेपाली मूल के परिवार में जन्मी थीं. सिंगर ने सिर्फ 9 साल की उम्र से गाना गाना शुरू कर दिया था. उसके बाद 90 के दौर में युवाओं की धड़कन बन गई थी. उन्होंने 'सरकाई लो खटिया जाड़ा लगे', 'चने के खेत में', 'सोना कितना सोना है' जैसे कई हिट गाने गाए थे. (Photo: Instagram/Susma @__sushma_stha__)
नेपाली सिनेमा के फेमस विलेन सुनील थापा हिंदी फिल्मों में एक पॉपुलर चेहरा रह चुके हैं. सुनील थापा ने मुंबई में मॉडलिंग के बाद एक्टिंग की ओर रुख किया. 1981 में आई फिल्म एक दूजे के लिए से एक्टिंग डेब्यू किया. साल 2014 में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ मैरी कॉम फिल्म में काम किया. जिससे देशभर में उन्हें पहचान मिली. (Photo: YT/Zee Music Company)
नेपाल के काठमांडू में रहने वाली एक्ट्रेस झरना बज्राचार्य कई ब्यूटी पेजेंट्स जीत चुकी हैं. उन्होंने साल 2004 में आई फिल्म लव इन नेपाल में काम किया था. इस फिल्म में सोनू निगम लीड रोल में थे. (Photo:Instagram/@JharanaB4u)
नेपाल के जनकपुर की उषा पौडेल ने नेपाली फिल्मों में काम करने के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा था. हालांकि फिल्मों में उन्हें पहचान तो नहीं मिली लेकिन तुझ संग प्रीत लगाई सजना, जय जय बजरंग बली, अदालत जैसे सीरियल्स में उन्हें देखा गया. (Photo: Instagram/@aayusha.paudel.921)
शिल्पा मास्की एक नेपाली एक्ट्रेस हैं. जो नेपाल के विराटनगर की रहने वाली है. उन्होंने न सिर्फ नेपाली फिल्मों बल्कि हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने हॉलीवुड की 'डॉक्टर स्ट्रेंज' और बॉलीवुड की 'ए दिल है मुश्किल' में काम किया है. (Photo:instagram/@shilpamaskey_)
नेपाल की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक स्वस्तिमा खड़का जनवरी 2022 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'थिरिमाली' में नजर आई थीं. उन्होंने एक बार डांसर की भूमिका निभाई है और फिल्म में उनका आइटम सॉन्ग 'रंग बिरंगी' काफी हिट हुआ था. (Photo: Instagram/@SwastimaKhadka)