टीवी एक्ट्रेस और खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की विनर करिश्मा तन्ना टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. वे फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. कुछ समय पहले ही KKK 10 का खिताब जीत कर उन्होंने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ डेशिंग फोटोज शेयर की हैं.
करिश्मा तन्ना उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो युवा वर्ग के लिए एक इंस्पिरेशन हैं. करिश्मा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. करिश्मा ने हाल ही में ब्लू आउटफिट में कुछ फोटोज शेयर की हैं.
फोटोज में वे स्ट्राइप्ड हॉल्टर नेक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटोज के साथ पॉजिटिव कैप्शन भी लिखे हैं. एक्ट्रेस ने दिल वाला इमोजी बनाते हुए लिखा- मैं उसे हवा में महसूस कर सकती हूं.
अब करिश्मा किसकी ओर इशारा कर रही हैं इसका तो उन्होंने जिक्र नहीं किया मगर इस पोस्ट से इतना तो जाहिर हो रहा है कि एक्ट्रेस बहुत खुश हैं और सकारात्मकता से भरी हुई हैं.
फोटोज के अलावा उन्होंने कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं जिसमें वे शूटिंग करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस एक अन्य वीडियो में जस्टिन बीबर के पॉपुलर गाने पर डांस करती भी नजर आ रही हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस ने लॉकडाउन फेज में कुकिंग में खुद को एक्सप्लोर किया और कुछ पसंदीदा डिशेज बनाईं. इसके अलावा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहने वाली करिश्मा पोस्ट्स के जरिए फैंस को भी फिटनेस के प्रति जागरुक करती रहती हैं.
फोटोज क्रेडिट- @karishmaktanna