दीपिका पादुकोण संग विन डीजल ने हिंदी में किया लोगों को दिवाली विश

दीपिका पादुकोण अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म xxx:द जेंडर केज को लेकर काफी दिनों से चर्चा में हैं. दिवाली के मौके पर उनके को-स्टार विन डीजल ने हिंदी में सबको विश किया है.

Advertisement
दीपिका पादुकोण और विन डीजल दीपिका पादुकोण और विन डीजल

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

दीपिका पादुकोण 'xXx:द जेंडर केज' से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में दीपिका को बहुत पसंद भी किया जा रहा है.

दीपिका फिल्म के लिए लोगों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहतीं. पैरामाउंट ने फेसबुक पेज पर दीपिका और विन डीजल का दिवाली विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. खास बात यह है कि विन हिंदी में लोगों को विश कर रहे हैं.

Advertisement

विन कह रहे हैं, 'आप सब को दिवाली की शुभकामनाएं.' विन शेरवानी में काफी अच्छे भी लग रहे हैं. दीपिका, विन को हिंदी बोलने में मदद करती नजर आ रही हैं. दीपिका अंत में कहती हैं कि असली धमाका 20 जनवरी को होगा जब फिल्म रिलीज होगी.

आप भी देखिए वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement