हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ का बॉलीवुड के लिए प्यार काफी पुराना है और उन्होंने कई मौकों पर बताया है कि वे एक हिंदी फिल्म में काम करना चाहते हैं. कई एक्शन फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दिल जीतने वाले विल स्मिथ एक बार बॉलीवुड गाने पर भी थिरक चुके हैं. उन्होंने बकायदा स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रखा है. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है.
विल स्मिथ ने किया बॉलीवुड गाने पर डांस
कुछ साल पहले विल स्मिथ ने भारत का दौरा किया था. उस समय उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कई सारे वीडियोज शेयर कर बताया था कि उनका भारत आना सफल रहा. उन्होंने ना सिर्फ मुंबई में हर जगह घूमा बल्कि एक्टर ने अपना एक सपना भी पूरा किया. उन्होंने वहां पर बॉलीवुड गाने पर डांस किया, एक्टिंग की और खूब मौज-मस्ती हुई. वायरल वीडियो में विल स्मिथ को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने राधा तेरी चुनरी पर डांस करते हुए देखा गया. वे जिस अंदाज में डांस कर रहे थे, हर बीट को पकड़ रहे थे, वो देख सभी हैरान दिखे.
करण जौहर ने शेयर किया वीडियो
खुद विल ने उस एक्पीरियंस को लेकर कहा था कि इंडिया के लोग काफी हेल्पफुल हैं और सभी ने उन्हें डांस करने में काफी मदद की. उनके इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. करण जौहर ने भी कुछ साल पहले इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया था. उन्होंने भी इस बात पर खुशी जाहिर की थी कि विल स्मिथ ने एक बॉलीवुड गाने पर डांस किया है.
विल स्मिथ का शानदार करियर
विल स्मिथ के हॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर रखा है. हैंकॉक से लेकर बैड बॉय तक, कई ऐसी फिल्में रही हैं जहां पर सिर्फ और सिर्फ विल स्मिथ का जादू देखने को मिला है. उनका एक अपना स्टाइल और स्वैग है जो दर्शकों को उनके प्रति हमेशा खींचता है. स्मिथ भी लगातार एक्सपेरिमेंट कर अपने आप को बेहतर बनाते रहते हैं.
aajtak.in