सोमवार के दिन हॉलीवुड एक्ट्रेस अलीसिया विट के पैरेंट्स घर पर डेड पाए गए. दरअसल, इनका परिवार मैसाचूसेट्स में रहता है. घर पर ही अलीसिया विट के पैरेंट्स डेड पाए गए हैं. इस समय पुलिस छानबीन में जुटी है. अभी तक उसके हाथ कोई भी सबूत नहीं लगा है. अलीसिया विट कई दिनों से अपने पैरेंट्स से फोन पर बात करने की कोशिश में लगी हुई थीं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा था. ऐसे में अलीसिया ने अपने एक रिश्तेदार को फोन करके उनके पैरेंट्स को चेक करने के लिए पूछा. जब वहां रिश्तेदार पहुंचे तो उन्होंने डेड बॉडीज देखीं और पुलिस को फोन किया.
AP संग बातचीत में अलीसिया विट ने कहा, "मैंने अपने कजिन को फोन किया जो मेरे पैरेंट्स के घर के एकदम पास रहता है. मैंने कहा कि तुम जाओ और उन्हें देखो, वह कई दिनों से मेरा फोन नहीं उठा रहे हैं और न ही उनका फोन आया है. जब मेरे कजिन में मुझे जानकारी दी तो मेरी दुनिया उजड़ सी गई थी."
अलीसिया ने दिया बयान
अलीसिया ने आगे कहा कि मैं आप सभी से विनती करना चाहती हूं कि मुझे थोड़ी प्राइवेसी दें. मैं इस समय सदमे में हूं और जो मेरे साथ हुआ है, उसे समझने की कोशिश कर रही हूं. मेरे लिए यह बहुत बड़ा दुखा और लॉस है जो मैंने खोया है. इस समय पुलिस अपनी छानबीन में जुटी है, जिनके साथ हम सभी कोऑपरेट कर रहे हैं. पुलिस को भी अपना काम करने दीजिए.
फ्रांस की हैं डायरेक्टर अली अब्बास जफर की दुल्हनिया, मनाने में लगे थे 2 साल
पुलिस ने बयान में कहा कि घर पूरी तरह से चेक कर लिया गया है, कोई भी गलत सबूत नहीं मिला है. पड़ोसियों का कहना है कि कपल काफी समय से बीमार था और वह अपनी देखभाल कर रहा था. घर के अंदर किसी भी तरह की खराब गैस या लीकेज नहीं पाई गई है जो इनके मौत का कारण बन सके. ट्रॉमा के भी कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि, दोनों की बॉडी को ऑटोप्सी के लिए भेजा जा चुका है.
aajtak.in