टार्जन एक्टर Joe Lara का प्लेन क्रैश में निधन, पत्नी समेत पांच अन्य की भी मौत

Joe का जन्म सैन डिएगो में 2 अक्टूबर 1962 को हुआ था. उन्होंने मॉडल‍िंग से अपने कर‍ियर की शुरुआत की और फिर उन्हें टार्जन में लीड रोल निभाने का मौका मिला. 1996 से 1997 के बीच ऑन एयर हुए टार्जन सीरीज के 22 एप‍िसोड्स में Joe ने अपना एक्ट‍िंग टैलेंट दिखाया.

Advertisement
Joe Lara (फाइल फोटो) Joe Lara (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

1990s में टार्जन टीवी सीरीज में टार्जन का मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर विलियम जोसेफ लारा (Joe Lara) का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है. शन‍िवार को हुए इस प्लेन क्रैश में 58 वर्षीय Joe की पत्नी ग्वेन लारा समेत पांच अन्य लोगों की भी मौत हो गई. बताया रहा है कि Joe संग अन्य 6 लोग छोटे जेट में सफर कर रहे थे जो क्रैश होकर Nashville के नजदीक स्थ‍ित Tennesse झील में जा गिरा. मामले में पुलिस की छानबीन जारी है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस Joe समेत अन्य छह लोगों की बॉडी की तलाश कर रही है. रव‍िवार को रदरफोर्ड काउंटी फायर रेस्क्यू के कैप्टन जॉन इंगल ने बयान दिया कि Smyrna के पास पर्सी प्रीस्ट लेक में तलाशी अभ‍ियान चल रही है. उन्होंने कहा कि झील के आसपास के इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त प्लेन के मलबों की छानबीन की जा रही है. 

प्लेन क्रैश में हुई इन लोगों की मौत 

इस प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों की पहचान शन‍िवार को जारी की गई, जिसमें ब्रांडन हाना, ग्वेन एस लारा, विलियम जे लारा, डेविड एल मार्ट‍िन, जेनिफर जे मार्ट‍िन, जेस्स‍िका वाल्टर्स और जोनाथन वॉल्टर्स थे. सभी Tennessee के ब्रेंटवुड से थे. 

गुरु दत्त की भांजी थी रुदाली फिल्म की डायरेक्टर, भूपेन हजारिका संग रहा खास रिश्ता

बता दें टार्जन एक अमेर‍िकन ड्रामा सीरीज थी, जिसका एक सीजन 1996 से 1997 के बीच ऑन-एयर किया गया था. इस सीरीज में टार्जन के इंसानी सभ्यता की ओर जाने और शादी करने की कहानी को दिखाया गया था. इस सीरीज की शूट‍िंग साउथ अफ्रीका के सन सिटी रिजॉर्ट में हुई थी. 

Advertisement

उर्मिला मातोंडकर की भूत के 18 साल हुए पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर की PHOTO

कौन थे Joe Lara?  

Joe Lara का जन्म सैन डिएगो में 2 अक्टूबर 1962 को हुआ था. उन्होंने मॉडल‍िंग से अपने कर‍ियर की शुरुआत की और फिर उन्हें टार्जन में लीड रोल निभाने का मौका मिला. 1996 से 1997 के बीच ऑन एयर हुई टार्जन सीरीज के 22 एप‍िसोड्स में Joe ने अपना एक्ट‍िंग टैलेंट दिखाया. Joe ने टार्जन के अलावा अमेर‍िकन साइबॉर्ग स्टील वॉर‍ियर, स्टील फ्रंट‍ियर, वॉरहेड, डूम्सडेयर और टीवी शोज बेवॉच और कोनान द एडवेंचरर में काम किया था. उन्हें आख‍िरी बार 2018 में आई फिल्म समर ऑफ 67 में देखा गया था. 

Joe की शादी ग्वेन से हुई थी. दोनों ब्रेंटवुड में अपनी दो बेट‍ियों संग रहते थे. उनकी वेबसाइट के मुताबिक Joe एक्टर होने के अलावा लाइसेन्सड फैल्कनर, पायलट, ओपन-वॉटर डाइवर, सर्फर, बॉक्सर और ट्रेन्ड मार्क्समैन भी थे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement