'स्पाइडरमैनः होमकमिंग' का ट्रेलर हुआ रिलीज

स्पाइडमैन सीरीज की अगली फिल्म 'स्पाइडमैन:होमकमिंग' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. स्पाइडरमैन एक बार फिर जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं

Advertisement
स्पाइडरमैन स्पाइडरमैन

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

'स्पाइडरमैनः होमकमिंग' एक टीनएजर स्पाइडी पार्कर की कहानी है जो अपने संरक्षक आयरनमैन को इम्प्रेस करना चाहता है. स्पाइडरमैन के रोल में टॉम हॉलैंड नजर आ रहे हैं.

टीजर में हमें पार्कर के हाई स्कूल, उनके दोस्त और विलेन माइकल कीटन नजर आ रहे हैं. माइकल, पार्कर को धमकी देते हैं कि वो उन सबको मार देंगे जिन्हें पार्कर प्यार करते हैं.

Advertisement

फिल्म को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में बहुत सारे सस्पेंस रखे गए हैं. अभी तक यह भी नहीं पता कि टॉम की कथित गर्लफ्रेंड जेनड्या का फिल्म में क्या रोल है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement