सीढ़ियों से गिरकर 29 साल की एक्ट्रेस की हुई मौत, परिवार डोनेट करेगा ऑर्गन

कोरियन एक्ट्रेस पार्क सू रयून का 29 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 जून को एक्ट्रेस घर जाते हुए सीढ़ियों से गिर गई थीं. उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन इसमें नाकाम होने के बाद एक्ट्रेस को ब्रेन डेड घोषित कर दिया.

Advertisement
कोरियन एक्ट्रेस पार्क सू रयून कोरियन एक्ट्रेस पार्क सू रयून

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

कोरियन एक्ट्रेस पार्क सू रयून (Park Soo Ryun) का अचानक निधन हो गया है. वो 29 साल की थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 जून को पार्क घर जाते हुए सीढ़ियों से गिर गई थीं. उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन इसमें नाकाम होने के बाद एक्ट्रेस को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. एक्ट्रेस को एक दिन बाद ही जेजू आइलैंड में परफॉरमेंस देनी थी. पार्क सू रयून के यूं जाने से कोरियन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके फैंस भी गमगीन हैं.

Advertisement

पेरेंट्स डोनेट करेंगे एक्ट्रेस के ऑर्गन

एक्ट्रेस पार्क सू रयून के परिवार ने उनके ऑर्गन्स को डोनेट करने का फैसला किया है. Soompi की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मां ने कहा, 'सिर्फ उसका दिमाग मरा है. उसका दिल अभी भी धड़क रहा है. दुनिया में कोई तो जरूर होगा जिसको ऑर्गन्स की सख्त जरूरत होगी. उसके माता-पिता होने के नाते हमें ये सोचकर ज्यादा खुशी होगी कि उसका दिल किसी और के पास है और धड़क रहा है.'

कौन थीं पार्क सू रयून?

साल 2018 में एक्ट्रेस पार्क सू रयून ने Il Tenore से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद उन्हें फाइन्डिंग मिस्टर डेस्टनी, द डेज वी लव्ड, सिद्धार्थ संग अन्य म्यूजिकल में देखा गया. कोरियन शो 'स्नोड्रॉप' में उन्होंने काम किया था. इसी शो ने उन्हें पहचान दिलवाई. अपने रोल के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने बताया था कि भले ही उनका रोल शो में काफी छोटा था, लेकिन फिर भी उनका काफी ख्याल सेट पर रखा गया. इसी के साथ उन्होंने उम्मीद जताई थी कि एक्टर Jung Hae के साथ उन्हें दोबारा काम करने का मौका मिलेगा.

Advertisement

पार्क सू रयून के पार्थिव शरीर को Gyeonggi Provincial Medical Center के सुवोन अस्पताल में रखा गया है. उनका अंतिम संस्कार 13 जून को किया जाएगा. इस दिन उनका परिवार और करीबी लोग एक्ट्रेस को आखिरी अलविदा कहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement