ब्रेकअप के बाद इस सिंगर ने बदला लुक, लोगों को आई शाहिद कपूर की याद, बोले 'महंगा Kabir Singh'

जिस तस्वीर की बात हम कर रहे हैं वो Zayn ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस क्लोज-अप लुक में वे लंबी दाढ़ी, घनी मूंछे, उलझे बालों और राउंड फ्रेम ग्लासेज में एकदम अलग नजर आए. उन्हें देख शाह‍िद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के कबीर की याद आ जाएगी. इसपर अब तक 60 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हें.

Advertisement
Zayn Malik-शाह‍िद कपूर (Kabir Singh Film) Zayn Malik-शाह‍िद कपूर (Kabir Singh Film)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • Zayn Malik का बदला लुक
  • यूजर्स ने कहा महंगा कबीर सिंह
  • तीन महीने पहले हुआ है सिंगर का ब्रेकअप

सिंगर Zayn Malik अपनी ब्रेकअप की खबरों को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं. पिछले साल अक्टूबर में Gigi Hadid के साथ Zayn का रिश्ता टूट गया जिसके बाद अब Zayn का बदला हुआ लुक सुर्ख‍ियों में है. उनके नए लुक सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रहा है. किसी ने उनके लुक की तारीफ की है तो किसी ने उन्हें शेव करने की नसीहत दी है. सबसे मजेदार तो भारतीय फैंस का कमेंट है जिन्होंने Zayn को महंगा कबीर सिंह बता दिया है. 

Advertisement

जिस तस्वीर की बात हम कर रहे हैं वो Zayn ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस क्लोज-अप लुक में वे लंबी दाढ़ी, घनी मूंछे, उलझे बालों और राउंड फ्रेम ग्लासेज में एकदम अलग नजर आए. उन्हें देख शाह‍िद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के कबीर की याद आ जाएगी. इसपर अब तक 60 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हें. 

20 साल की हुई Arjun Rampal की बेटी माहिका, एक्टर ने लिखी दिल छू लेने वाली पोस्ट

यूजर्स ने कबीर सिंह और पुष्पा से की तुलना 

आते हैं यूजर्स के कमेंट पर. एक यूजर ने लिखा 'महंगा कबीर सिंह'. कुछ और इंड‍ियन फैंस ने भी  Zayn की फोटो पर कमेंट किया 'भारत में Zayn एक्सपेंस‍िव कबीर सिंह की तरह है.' एक ने लिखा 'डुप्लीकेट कबीर सिंह'. कुछ अन्य यूजर्स ने उन्हें पुष्पा तो कुछ ने Ertugrul सीरीज के ओसमन से उनकी तुलना की है.  

Advertisement
Zayn Malik इंस्टाग्राम
Zayn Malik इंस्टाग्राम

सिंगर Justin Timberlake ने 215 करोड़ में बेचा अपना आलीशान पेंटहाउस, INSIDE PHOTOS

Zayn और Gigi की है एक बेटी 

Zayn Malik और Gigi Hadid का रिश्ता कई बार टूटा और फिर जुड़ा है. उन्होंने जनवरी 2020 में अपने रिश्ते को ऑफ‍िश‍ियल किया था. दोनों की एक बेटी भी है जिसका जन्म सितंबर 2020 में हुआ है. लेक‍िन इस उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते को आख‍िरकार दोनों ने तोड़ दिया. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में ब्रेकअप कर लिया. खबर थी कि Zayn का  Gigi की मां योलांडा से तकरार थी. दोनों की अनबन की वजह से Zayn और Gigi अलग हो गए. हालांक‍ि TMZ से बातचीत में Zayn ने इन खबरों को गलत बताया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement