Rihanna ने पहना 4 हजार रुपए का स्टाइलिश पजामा, यूजर्स बोले- इसमें छेद क्यों है?

रिहाना ने हाल ही में अपने लॉन्जरे लेबल में एक और क्लोद‍िंग आइटम 'पजामा' लॉन्च किया है. ये पजामे आम पजामों की तरह नहीं बल्क‍ि बैक पर कट-आउट के साथ स्टाइल‍िश और रिविलंग डिजाइन वाले हैं. रिहाना के लॉन्जरे लेबल के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट Savage X Fenty पर इसकी कीमत मौजूद है.

Advertisement
रिहाना रिहाना

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST
  • रिहाना का नया रिविल‍िंंग पजामा
  • लोगों को नहीं आया पसंद

सिंगर और एक्ट्रेस रिहाना को कुछ दिनों पहले बारबाडोस ने नेशनल हीरो के तमगे से नवाजा है. अपने इस सम्मान की वजह से रिहाना लाइमलाइट में हैं. इस बीच रिहाना अपने लॉन्जरे ब्रांड को लेकर सुर्ख‍ियों में आ गई हैं. उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें रिहाना ने अपने लॉन्जरे लेबल सैवेज x फेंटी का पजामा पहना हुआ है. इसे देख यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़-सी आ गई है. 

Advertisement

रिहाना ने हाल ही में अपने लॉन्जरे लेबल में एक और आइटम 'पजामा' लॉन्च किया है. ये पजामे आम पजामों की तरह नहीं है, बल्क‍ि बैक पर कट-आउट के साथ स्टाइल‍िश और रिविलंग डिजाइन वाले हैं. रिहाना के लॉन्जरे लेबल के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट Savage X Fenty पर इसकी कीमत मौजूद है.

Ankita Lokhande से Shraddha Arya तक, टीवी सितारे जिनके पार्टनर नहीं रखते इंडस्ट्री से ताल्लुक

चार हजार रुपये है पजामे की कीमत 

इसकी कीमत 49.95 यूएस डॉलर्स है जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 4442 रुपये हैं. इस पजामे को इसी प्र‍िंट के ब्रालेट के साथ पेयर किया जा सकता है. प्रोडक्ट के ड‍िस्क्र‍िप्शन के अनुसार, यह पजामा हॉलीडे पजामा है जो कि सैवेज स्टाइल को फ्लॉन्ट करता है. रिहाना ने इसे पहनकर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. लेक‍िन उनके इस नए क्लोद‍िंग आइटम को सोशल मीडिया पर लोगों ने खराब बताया है. 

Advertisement
Savage X Fenty ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट

जब क्रिकेटर्स को बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया क्लीन बोल्ड, फिर शुरू हुई नई पारी

लोगों ने रिहाना के पजामे को बताया 'खराब'

एक यूजर ने लिखा, 'रिहाना इन पजामों के पीछे छेद क्यों है?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'रिहाना के नए पजामों में ये बैक कट-आउट क्यों है.' एक और यूजर ने लिखा, 'रिहाना के ये पजामे जिसमें बैक कट-आट है, ये अब तक का सबसे बदसूरत चीज है जिसे मैंने देखा है.' एक यूजर ने रिहाना की क‍िसी और फोटो के साथ उनके पजामों पर कमेंट किया 'ये बहुत खराब दिख रहे हैं, आई एम सॉरी.' कुछ और भी लोगों ने रिहाना के इस सैवेज पजामा को भद्दा बताया है. हालांकि रिहाना के फैंस ने कहा कि यह पजामा, रिहाना पर सूट करता है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement