रिकी मार्टिन ने की अपने बॉयफ्रेंड से शादी, 2 साल से कर रहे थे डेट

सिंगर और एक्टर रिकी मार्टिन ने अपने पार्टनर ज्वान योसेफ से शादी कर ली है. 46 साल के रिकी ने अपने न्यू शो ‘American Crime Story: The Assassination of Gianni Versace’ के रेड कार्पेट के दौरान इस बात की घोषणा की.

Advertisement
रिकी मार्टिन अपने पार्टनर के साथ रिकी मार्टिन अपने पार्टनर के साथ

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

सिंगर और एक्टर रिकी मार्टिन ने अपने पार्टनर ज्वान योसेफ से शादी कर ली है. 46 साल के रिकी ने अपने न्यू शो ‘American Crime Story: The Assassination of Gianni Versace’ के रेड कार्पेट के दौरान इस बात की घोषणा की.

उन्होंने E! Online को कहा- मैं पति हूं, लेकिन हम कुछ महीनों में पार्टी करेंगे. हम बता देंगे. हमने सारी जरूरी पेपर्स साइन कर ली है.

Advertisement

मार्टिन ने आगे कहा- यह बहुत अच्छा लगता है. मैं अब उन्हें किसी से अपने मंगेतर के रुप में नहीं मिला सकता. वो मेरे पति हैं. दोनों ने 2016 में डेट करना शुरू किया था. उसी साल नवंबर में दोनों ने सगाई कर ली थी.

अंडरगार्मेंट्स के लिए लाखों खर्च, कमरे में लगा है सिक्योरिटी कीपैड लॉक

आपको बता दें कि मार्टिन के 9 साल के जुड़वां बच्चे भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement