एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंडो-कनैडियन ऑनलाइन पर्सनैलिटी लिली सिंह के साथ How To Be A Good Wing Woman नाम का वीडियो किया है. ये एक फनी वीडियो है.
लिली ने 24 दिसंबर को ट्विटर और यूट्यूब पर ये वीडियो शेयर की है. वीडियो में प्रियंका और लिली बार में लड़कों के बारे में बात करते हुए दिख रही हैं.
ये पहली बार है जब प्रियंका ने 28 साल की यूट्यूब सेनसेशन के साथ काम किया है. प्रियंका ने भी 25 दिसंबर को वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि लिली के साथ काम करने में बहुत मजा आया.
यूट्यूब पर अभी तक इसे 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
स्वाति पांडे