प्लेबॉय मैग्जीन के फाउंडर ह्यूज हेफनर का 91 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया. प्लेबॉय एंटरप्राइज ने बयान जारी कर कहा कि हेफनर ने अपने घर में अंतिम सांसे लीं.
उन्होंने 82 साल की उम्र में सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कहा था- मैं कभी बड़ा नहीं होने वाला. मैं हमेशा जवान रहूंगा. बहुत पहले ही मैंने सोच लिया था कि उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता और जब तक औरतों भी यही सोचती हैं, तब तक सही है.
उन्होंने साल 2012 में क्रिस्टल हैरिस से शादी की थी. यह उनकी तीसरी शादी थी. उस समय उनकी उम्र 86 साल थी और क्रिस्टल उनसे 60 साल छोटी थीं.
ह्यूज ने प्लेबॉय मेन्स लाइफस्टाल मैग्जीन की शुरुआत 1953 में की थी.
उनके बेटे कूपर हेफनर ने कहा- मेरे पापा ने असाधारण जीवन व्यतीत किया. वो कुछ प्रभावशाली सामाजिक और सांस्कृतिक आंदलनों के प्रमुख आवाज थे.
स्वाति पांडे