Chris Rock को मुक्का पड़ने के बाद हंस रही थीं Will Smith की पत्नी? सामने आया वीडियो

विल स्मिथ ने पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक बनाने के लिए कॉमेडियन क्रिस रॉक को मुक्का मारा था. क्रिस का जोक सुनने के बाद जेडा नाराज नजर आई थीं. लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें क्रिस को मुक्का पड़ने के बाद जेडा स्मिथ को हंसते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
विल स्मिथ, जेडा पिंकेट स्मिथ विल स्मिथ, जेडा पिंकेट स्मिथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • मुक्के के बाद हंसी थीं जेडा?
  • विल ने क्रिस को मारा था मुक्का

क्रिस रॉक (Chris Rock) को मुक्का मारने के बाद हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) सुर्खियों में बने हुए है. विल स्मिथ ने अकैडेमी से इस्तीफा दे दिया है. ऑस्कर 2022 से अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) को हंसते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

मुक्के के बाद हंसी थीं जेडा?

विल स्मिथ ने पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक बनाने के लिए कॉमेडियन क्रिस रॉक को मुक्का मारा था. क्रिस का जोक सुनने के बाद जेडा नाराज नजर आई थीं. ऑस्कर 2022 के मंच पर विल स्मिथ का ऐसा करना सभी के लिए शॉकिंग बात थी. विल स्मिथ की इस हरकत के बाद उनके और क्रिस रॉक का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. हालांकि अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें क्रिस को मुक्का पड़ने के बाद जेडा स्मिथ को हंसते हुए देखा जा सकता है.

थप्पड़ कांड: विल स्मिथ ने अकादमी से दिया इस्तीफा, बोले- हर परिणाम स्वीकार

यह वीडियो कॉमेडियन और एक्टर Michael Rapaport ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. विल और जेडा को वीडियो में बैठे देखा जा सकता है. ऐसे में क्रिस रॉक को मुक्का मारकर जब विल स्मिथ स्टेज से नीचे आते है तो जेडा आगे झुककर पीछे होती हैं, जैसे वह हंस रही हों. हालांकि वीडियो में ये चीज साफ नहीं है कि जेडा सही में हंस रही हैं या नहीं, क्योंक‍ि वीडियो को सीट के पीछे बैठे शख्स ने बनाया है और इसमें जेडा का चेहरा नहीं दिख रहा है. 

Advertisement

Oscars मिलने के बाद Will Smith को जाना पड़ता जेल, जिसे मारा थप्पड़ उसी ने बचाया

विल को पकड़ने वाली थी पुलिस

ऑस्कर 2022 के प्रोड्यूसर विल पैकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इवेंट के मंच पर ही विल स्मिथ को पुलिस गिरफ्तार करने वाली थी. लेकिन क्रिस रॉक ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था. बैकस्टेज पुलिस ने क्रिस से इस बारे में बात भी की थी. लेकिन उन्होंने कहा था कि वह ठीक हैं और उन्हें विल स्मिथ पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं करना है. विल ने ऑस्कर में हुए इस विवाद के बाद क्रिस, ऑस्कर के प्रोड्यूसर और दर्शकों से माफी मांगी थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement