गलती से बचने के लिए इस बार ऑस्कर अवॉर्ड में हुआ बड़ा बदलाव

इस साल ऑस्कर अवॉर्ड को 90 साल हो गए. इतने सालों के इतिहास में ऑस्कर के दौरान ऐसे कई मौके आए जब बड़ी चूक हुई.

Advertisement
Oscars envelopes Oscars envelopes

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

इस साल ऑस्कर अवॉर्ड को 90 साल हो गए. इतने सालों के इतिहास में ऑस्कर के दौरान ऐसे कई मौके आए जब बड़ी चूक हुई. पिछली साल ऑस्कर के इतिहास की सबसे बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली.

बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में 'ला ला लैंड' और 'मूनलाइट' दोनों फिल्में नॉमिनेटेड थी. ला ला लैंड को विजेता घोषित किया गया. टीम स्टेज पर ट्रॉफी लेने भी आ गई थी, लेकिन तभी अनाउंस किया गया कि गलती से ला ला लैंड की अनाउंसमेंट हो गई थी. असल में ट्रॉफी मूनलाइट को मिली है.

Advertisement

मौके जब ऑस्कर में सरेआम हुईं बड़ी गलतियां

लेकिन ये गलती दोबारा नहीं हो इसके लिए इस बार अवॉर्ड शो के दौरान खास ख्याल रखा गया. इस बार विजेताओं का नाम लिखे गए एनवेलप में फॉन्ट साइज को काफी बड़ा रखा गया. पिछली बार फॉन्ट साइज छोटा होने की वजह से गलत फिल्म की घोषणा हो गई थी. इस बात की ट्व‍िटर पर भी मजाक उड़ा. फैंस ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement