'पैरासाइट' मूवी फेम एक्ट्रेस Park So Dam को था कैंसर, सर्जरी के बाद ऐसा है हाल

पार्क को पैप‍िलरी थायरॉयड कैंसर था. कैंसर की जानकारी मिलने के बाद एक्ट्रेस ने सर्जरी करवाई और अब वे र‍िकवर कर रही हैं. कोर‍ियन टैबलॉयड सूंपी के मुताबिक, पार्क सो की एजेंसी आर्ट‍िस्ट कंपनी ने 13 दिसंबर को एक बयान जारी कर बताया कि वे अपनी आने वाली फिल्म स्पेशल डिलीवरी के प्रमोशन में भाग नहीं लेंगी. ऐसा वे अपनी सेहत के चलते कर रही हैं.

Advertisement
Park So Dam Park So Dam

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • पैरासाइट मूवी एक्ट्रेस को कैंसर
  • पता लगने पर करवाई सर्जरी

ऑस्कर व‍िन‍िंग मूवी पैरासाइट फेम एक्ट्रेस पार्क सो डैम (Park So Dam) का कैंसर डायग्नोज किया गया था. खबर है कि पार्क को पैप‍िलरी थायरॉयड कैंसर था. कैंसर की जानकारी मिलने के बाद एक्ट्रेस ने सर्जरी करवाई और अब वे र‍िकवर कर रही हैं. 

कोर‍ियन टैबलॉयड सूंपी के मुताबिक, पार्क सो की एजेंसी आर्ट‍िस्ट कंपनी ने 13 दिसंबर को एक बयान जारी कर बताया कि वे अपनी आने वाली फिल्म स्पेशल डिलीवरी के प्रमोशन में भाग नहीं लेंगी. ऐसा वे अपनी सेहत के चलते कर रही हैं. स्टेटमेंट में लिखा- 'एक्ट्रेस पार्क सो डैम के रेगुलर हेल्थ एग्जामिनेशन से उनमें पैप‍िलरी थायरॉयड कैंसर पाया गया था, और उन्होंने डॉक्टर के र‍िकमेंडेशन के बाद सर्जरी पूरी कर ली है. स्पेशल डिलीवरी मूवी का प्रीमियर जल्द होने वाला है, लेक‍िन एक्ट्रेस पार्क सो डैम निराश है क्योंक‍ि वे अपने फैंस के साथ नहीं हो पाएंगी.'

Advertisement

Playboy मेंशन में सेक्स के लिए दिया जाता था ड्रग्स, EX प्लेमैट के शॉकिंग खुलासे

'एक्ट्रेस पार्क सो डैम स्पेशल डिलीवरी के प्रमोशन में भाग नहीं ले सकती हैं लेक‍िन वे स्पेशल डिलीवरी के प्रीमियर के लिए बेहद खुश है. हम स्पेशल डिलीवरी के एक्टर्स और प्रोडक्शन टीम के प्रति आभार जताते हैं जो एक मुश्क‍िल समय में एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं. पार्क सो डैम अपनी रिकवरी पर ध्यान देंगी ताक‍ि वे भव‍िष्य में अच्छे सेहत के साथ सभी का अभ‍िवादन करें, और उनकी एजेंसी आर्ट‍िस्ट कंपनी भी अपनी एक्ट्रेस के लिए बेस्ट करेगा ताक‍ि वे जल्द ठीक हो सकें.' बता दें यह फिल्म 12 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है. 

Rihanna ने पहना 4 हजार रुपए का स्टाइलिश पजामा, यूजर्स बोले- इसमें छेद क्यों है?

मह‍िलाओं में ज्यादातर होता है ये कैंसर 

Advertisement

पैप‍िलरी थायरॉयड कैंसर, कैंसर का सबसे कॉमन प्रकार है. यह 40 साल से कम उम्र के लोगों में सबसे ज्यादा पाया जाता है, खासकर मह‍िलाओं में. गले में होने वाले इस कैंसर का इलाज है और कई लोग इससे ठीक हो चुके हैं.

   
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement