'मिशन इम्पॉसिबल 8' दमदार शुरुआत के बाद पड़ी स्लो, टॉम क्रूज के लिए मुश्किल हुआ बॉक्स ऑफिस का मिशन

टॉम क्रूज की फैन फॉलोइंग इंडिया में अच्छी-खासी रही है और पिछली 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्मों ने यहां बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई भी की है. आठवीं मिशन इम्पॉसिबल फिल्म पर अब ये रिस्क भी नजर आ रहा है कि ये पिछली फिल्म से कम लाइफटाइम कलेक्शन में ना सिमट जाए.

Advertisement
Mission Impossible 8 Review: टॉम क्रूज ने सिर्फ दुनिया ही नहीं, फिल्म भी बचाई Mission Impossible 8 Review: टॉम क्रूज ने सिर्फ दुनिया ही नहीं, फिल्म भी बचाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में गिने जाने वाले टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रैंचाइजी का क्रेज जनता में अलग लेवल पर है. इस सीरीज की आठवीं फिल्म Mission Impossible: Final Reckoning बाकी दुनिया से लगभग एक हफ्ता पहले, शनिवार को भारत में रिलीज हुई. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग जबरदस्त थी और पहले दिन इसे दमदार शुरुआत भी मिली. 

Advertisement

रविवार को भी फिल्म की कमाई अच्छी रही लेकिन अब हफ्ते के कामकाजी दिनों में इसकी कमाई कमजोर पड़ती नजर आ रही है. टॉम क्रूज की फैन फॉलोइंग इंडिया में अच्छी-खासी रही है और पिछली 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्मों ने यहां बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई भी की है. आठवीं मिशन इम्पॉसिबल फिल्म पर अब ये रिस्क भी नजर आ रहा है कि ये पिछली फिल्म से कम लाइफटाइम कलेक्शन में ना सिमट जाए. 

हफ्ते के बीच में स्लो पड़ रही 'मिशन इम्पॉसिबल 8'
शनिवार को Mission Impossible: Final Reckoning ने बॉक्स ऑफिस पर 16.5 करोड़ रुपये के साथ सॉलिड ओपनिंग दर्ज की. अगले दिन इसकी कमाई में मामूली सा ग्रोथ आया और कलेक्शन बढ़कर 17 करोड़ तक पहुंच गया. यानी बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दो दिनों में फिल्म ने 33 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया. 

Advertisement

टॉम क्रूज स्टारर फिल्म के लिए सोमवार एक तगड़ी गिरावट लेकर आया. संडे से सोमवार के बीच फिल्मों की कमाई 50% तक गिर जाना एक नॉर्मल बात है. लेकिन 'मिशन इम्पॉसिबल 8' की कमाई इन दो दिनों में 65% से ज्यादा गिर गई. तीसरे दिन फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि मंगलवार को इस फिल्म ने 5.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. यानी बॉक्स ऑफिस पर बिताए अपने 4 दिनों में Mission Impossible: Final Reckoning ने 44 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया है. 

टॉम क्रूज की फिल्म के लिए मुश्किल हो रहा सफर
'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्मों का भारत में ये ट्रेंड रहा है कि हर नई फिल्म, पिछली फिल्म के मुकाबले अच्छी-खासी ज्यादा कमाई करती आई है. भारत में इस फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग' थी जो 2023 में रिलीज हुई थी. 119 करोड़ रुपये कमाने वाली ये फिल्म, भारत में सबसे कमाऊ 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म है. 

जाहिर सी बात है कि लेटेस्ट फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि ये पिछली फिल्म से भी ज्यादा कमाई करेगी. मगर जिस तरह Mission Impossible: Final Reckoning बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है, इसके लिए आगे का सफर मुश्किल होता जा रहा है. टॉम क्रूज की फिल्म पहले हफ्ते में 55 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी. दूसरे वीकेंड में फिल्म को अगर बहुत अच्छा जंप मिलता है तो भी अगले वीकेंड के बाद इसका कलेक्शन 80 करोड़ से कम पहुंचता नजर आ रहा है. 

Advertisement

ऐसे में 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए इस फिल्म को अगले हफ्ते के वर्किंग डेज में बहुत दमदार कमाई की जरूरत होगी. ऐसे में नई फिल्म के लिए, पिछली फिल्म की कमाई तक पहुंच पाना ही भारी लग रहा है. देखना है कि फाइनल बॉक्स ऑफिस रन में 'मिशन इम्पॉसिबल 8' का इंडिया कलेक्शन कहां तक पहुंचता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement