प्रेग्नेंसी के दौरान घर में रहना चाहती हैं कायली जेनर, बदलता शरीर दिखाना नहीं पसंद

रियलिटी टीवी स्टार कायली जेनर अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान आम लोगों की नजरों से दूर रहना चाहती हैं.

Advertisement
कायली जेनर कायली जेनर

स्वाति पांडे / IANS

  • लॉस एंजेलिस,
  • 08 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

रियलिटी टीवी स्टार कायली जेनर अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान आम लोगों की नजरों से दूर रहना चाहती हैं. 'कीपिंग अप विथ द कार्दशियंस' की एक्ट्रेस अपने प्रेमी ट्रैविस स्कॉट के साथ अपने पहले बच्चे का इतजार कर रही हैं.

वेबसाइट 'पीपुल्स डॉट कॉम' ने एक सूत्र के हवाले से बताया, 'कायली घर में रहना पसंद करती हैं. उन्हें अच्छा महसूस होता है, लेकिन उनके शरीर में हो रहे बदलाव के कारण तस्वीरें क्लिक कराना नहीं चाहती हैं.'

Advertisement

गोलीबारी में 59 लोगों की मौत के बाद ‘ब्लेड रनर 2049’ का प्रीमियर रद्द, 215 Cr की फिल्म

सूत्र ने कहा, 'ऐसे समय में वह अधिक गोपनीयता चाहती हैं. वह अपने बच्चे को लेकर उत्सुक हैं. वह बच्चे को लेकर लगातार बातें करती हैं. उन्होंने पहले से ही ढेर सारी खरीदारी शुरू कर दी है.'

कायली 20 साल की हैं और पांच महीने से प्रेग्नेंट हैं. वो सोशल मीडिया पर अभी भी तस्वीरें शेयर करती हैं, लेकिन सेल्फी शेयर करने की बजाय वो कायली कॉस्मेटिक को प्रमोट करती हैं.

लास वेगास शूटिंग के पीछे आतंकवादी कनेक्शन नहीं : एफबीआई

पहले वो टाइट क्रॉप टॉप्स और टाइट जींस में नजर आती थीं, लेकिन अब वो ढ़ीले कपड़ों में ही दिखती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement