एक्ट्रेस किम को स्ट्रेच मार्क हटवाने से लगता था डर

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां वेस्ट ने कहा है कि वह अपनी पहली बेटी नॉर्थ वेस्ट को जन्म देने के बाद अपने स्ट्रेच मार्क हटाने को लेकर काफी डरी हुईं थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि यह प्रक्रिया दर्दनाक होगी.

Advertisement
किम कार्दशियां वेस्ट किम कार्दशियां वेस्ट

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां वेस्ट ने कहा है कि वह अपनी पहली बेटी नॉर्थ वेस्ट को जन्म देने के बाद अपने स्ट्रेच मार्क हटाने को लेकर काफी डरी हुईं थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि यह प्रक्रिया दर्दनाक होगी.

वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, किम ने अपने आधिकारिक ऐप पर लिखा, नॉर्थ को स्तनपान कराने के बाद अपने स्तनों पर हुए स्ट्रेच मार्क्‍स को लेकर मैं नाखुश थी. इन्हें हटाने के लिए मैंने कूलबीम लेजर तकनीक का लाभ उठाया. यह स्ट्रेच मार्क्‍स या त्वचा की अन्य परेशानियों को हटाने का सबसे बेहतरीन इलाज है.

Advertisement

उन्होंने कहा, सबसे अच्छी बात यह रही कि मुझे बहुत कम दर्द हुआ. मुझे पहले काफी डर लगता था कि इससे मुझे दर्द होगा, लेकिन यह बुरा अनुभव नहीं था. बाद में अपनी त्वचा पर इसका प्रभाव देखकर मैं खुश हो गई.

किम तीन बच्चों की मां है. वह पिछले महीने अपने तीसरे बच्चे की मां बनी, जिसका जन्म सेरोगेसी के माध्यम से हुआ है. टीवी सेलेब्रिटी किम कर्दाशियां को सुर्खियों में बने रहना बखूबी आता है. हाल ही में उन्होंने अपने हेटर्स और लवर्स की एक लिस्ट बनाई है, जिनको वो वेलेंटाइन डे के मौके पर परफ्यूम गिफ्ट करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement