Kim Kardashian: 4 साल से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं किम करदाशियां, 3 बार हुईं फेल, फिर हुआ ये

किम करदाशियां की इच्छा थी वकील बनने की. अब एक्ट्रेस ने अपनी इसी इच्छा को पूरा करने की तरफ पहला कदम बढ़ा लिया है. उन्होंने बेबी बार इग्जाम क्वालिफाई कर लिया है जो लॉ से रिलेटेड होता है. इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया है. एक्ट्रेस ने इस बारे में हाल ही में बात की.

Advertisement
किम करदाशियां किम करदाशियां

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • किम करदाशियां का कमाल
  • लॉयर बनने के लिए पास की पहली परीक्षा
  • एक्ट्रेस ने जताई खुशी

कई सारे लोग दुनिया में ऐसे हैं जो एक मुकाम पर हैं मगर इसके बाद भी उनके सपनों की उड़ानें ऊंची-ऊंची हैं. अब दुनियाभर में टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित चेहरों में से एक किम करदाशियां को ही देख लीजिए. किम ने यूं तो अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया है. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की वे क्वीन हैं. मगर उनकी इसके अलावा भी एक इच्छा थी. वो इच्छा थी एक वकील बनने की. अब एक्ट्रेस अपनी इसी इच्छा को पूरा करने की तरफ पहला कदम बढ़ा लिया है. उन्होंने बेबी बार इग्जाम क्वालिफाई कर लिया है जो लॉ से रिलेटेड होता है. इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया है. एक्ट्रेस ने इस बारे में हाल ही में बात की.

Advertisement

एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि- मैं इसे लेकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं. जिन लोगों को मेरी लॉ स्कूल की जर्नी के बारे में नहीं पता है उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि ये बिल्कुल भी आसान नहीं था. 2 साल में मैं इस एग्जाम में 3 बार फेल हुई. मगर मैंने हार नहीं मानी. मैंने हर बार और मेहनत के साथ तैयारी की. मैं तब तक हार नहीं मानी जबतक कि मैंने कर नहीं दिखाया.

 

क्या है ये बेबी बार?

कैलिफॉर्निया स्टेट बार वेबसाइट की मानें तो बेबी बार एग्जाम को फर्स्ट ईयर लॉ स्टूडेंट एग्जामिनेशन भी कहते हैं दो एक दिवसीय एग्जाम होता है और साल में दो बार कंडक्ट होता है. इसे वो लोग करते हैं जिन्होंने स्टेट बार-अनएक्रेडिटेड रजिस्टर्ड लॉ स्कूल या फिर अमेरिकन बार एसोशिएशन- एक्रेडिटेड लॉ स्कूल में एडमिशन लिया है. इसमें शख्स को लॉयर या जज के साथ अप्रेंटिस का भी मौका मिलता है. 

Advertisement

करण जौहर की पार्टी में कौन हुआ शामिल? मलाइका-करिश्मा को कोरोना का खतरा!

पिछले 4 सालों से कर रही हैं कोशिश

करदाशियां की बात करें तो वे पिछले 4 सालों से इसी मैथड की मदद से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने बेबी बार टेस्ट पास कर के पहला साल पूरा कर लिया है. एक्ट्रेस ने 41 साल की उम्र में ये कमाल किया है और अभी तो उन्हें और भी कई सारे ऐसे ही कमाल करने हैं. एक्ट्रेस ने क्लेम किया कि उनके फेल होने की वजह ये थी कि उन्हें कोविड हो गया था और उन्हें 104 डिग्री बुखार रहता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement