एलिजाबेथ हर्ले के एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर ह्यू ग्रांट ने 57 की उम्र में शादी कर ली है. उन्होंने अपनी स्वीडिश गर्लफ्रेंड एना एबरस्टीन से पहली शादी की है. एना 39 साल की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की.
शादी में ह्यू ने नेवी ब्लू सूट पहना था, वहीं एना ने पाउडर ब्लू शर्ट, शॉर्ट वाइट स्कर्ट और ब्लैक बेल्ट पहना था. एना ने गोल्ड बैंड और ह्यू ने बड़ा रिंग पहना था, जिसमें तीन लाल स्टोन थे.
हार्वे विंस्टीन को अरेस्ट करेगी पुलिस, 90 से ज्यादा महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप
शादी के बाद कपल, एना के पेरेंट्स और उनके दो भाई, ग्रांट के पिता, भाई और उनके दो बच्चे एक अज्ञात जगह पर सेलिब्रेशन के लिए गए.
यौन उत्पीड़न के आरोपी इस प्रोड्यूसर को बेचनी पड़ रही प्रॉपर्टी
शादी की खबर से ह्यू के कई दोस्त हैरान हैं. ह्यू कभी भी शादी के पक्ष में नहीं थे. वो शादी को अनरोमांटिक मानते थे. उनका कहना था कि इंसान 40 साल लंबे ईमानदार रिश्ते के लिए नहीं बना है. ह्यू इसके पहले एलिजाबेथ हर्ले, जेमिना खान और तिंगलन हॉन्ग के साथ रिश्ते में रह चुके हैं.
स्वाति पांडे