ह्यू ग्रांट ने 57 की उम्र में अपनी गर्लफ्रेंड से की शादी

एलिजाबेथ हर्ले के एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर ह्यू ग्रांट ने 57 की उम्र में शादी कर ली है. उन्होंने अपनी स्वीडिश गर्लफ्रेंड एना एबरस्टीन से पहली शादी की है. एना 39 साल की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की.

Advertisement
ह्यू ग्रांट, एना एबरस्टीन (Picture: Reuters) ह्यू ग्रांट, एना एबरस्टीन (Picture: Reuters)

स्वाति पांडे

  • लंदन,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

एलिजाबेथ हर्ले के एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर ह्यू ग्रांट ने 57 की उम्र में शादी कर ली है. उन्होंने अपनी स्वीडिश गर्लफ्रेंड एना एबरस्टीन से पहली शादी की है. एना 39 साल की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की.

शादी में ह्यू ने नेवी ब्लू सूट पहना था, वहीं एना ने पाउडर ब्लू शर्ट, शॉर्ट वाइट स्कर्ट और ब्लैक बेल्ट पहना था. एना ने गोल्ड बैंड और ह्यू ने बड़ा रिंग पहना था, जिसमें तीन लाल स्टोन थे.

Advertisement

हार्वे विंस्टीन को अरेस्ट करेगी पुलिस, 90 से ज्यादा महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप

शादी के बाद कपल, एना के पेरेंट्स और उनके दो भाई, ग्रांट के पिता, भाई और उनके दो बच्चे एक अज्ञात जगह पर सेलिब्रेशन के लिए गए.

यौन उत्पीड़न के आरोपी इस प्रोड्यूसर को बेचनी पड़ रही प्रॉपर्टी

शादी की खबर से ह्यू के कई दोस्त हैरान हैं. ह्यू कभी भी शादी के पक्ष में नहीं थे. वो शादी को अनरोमांटिक मानते थे. उनका कहना था कि इंसान 40 साल लंबे ईमानदार रिश्ते के लिए नहीं बना है. ह्यू इसके पहले एलिजाबेथ हर्ले, जेमिना खान और तिंगलन हॉन्ग के साथ रिश्ते में रह चुके हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement