हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर भारत आए हुए हैं. इंस्टाग्राम पर एक्टर लगातार अपने इस ट्रिप को लेकर अपडेट्स दे रहे हैं. दरअसल, जेरेमी रेनर भारत किसी मकसद से आए हैं. फिल्म 'हॉकआई' फेम जेरेमी रनर ने मंगलवार को गली क्रिकेट खेलते हुए की फोटो पोस्ट की, जिसके बाद उनके फैन्स को उनके भारत आने के बारे में पता चला. जेरेमी रनर राजस्थान के अलवर में क्रिकेट खेलते नजर आए. इसके साथ ही जेरेमी रनर ने कई दिलचस्प वीडियोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. साथ ही भारत के खाने का एक्टर ने स्वाद भी चखा.
शूटिंग कर रहे जेरेमी
जेरेमी ने फूड का एक वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत में खाना बेहद ही स्वादिष्ट है. अलग तरह की डिशेज हैं और हर क्षेत्र में आपको अलग तरह का पका भोजन मिलेगा." इसके साथ ही जेरेमी ने एक छिपकली की भी फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने दिन की शुरुआत को अच्छा बताया. राजस्थान में इस समय काफी गर्मी पड़ रही है. ऐसे में जोरोमी ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हीटवेव 115'.
इस समय जेरेमी रेनर की लेटेस्ट पोस्ट एक हाईवे से जुड़ी है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बस पहंचने ही वाला हूं." इसके साथ ही एक्टर ने कई रेड हार्ट इमोजीज भी बनाईं. मंगलवार को जेरेमी रेनर ने जब क्रिकेट खेलते हुए की फोटो पोस्ट की तो उन्होंने कैप्शन में लिखा, "लाइफ की इस ब्लेसिंग को मैं आज डिसकवर कर रहा हूं. सीखा और लोगों से इंस्पायर हो. साथ ही इस धरती पर बहुत कुछ है जो आप देख सकते हैं और एन्जॉय भी कर सकते हैं."
जानिए आखिर जेरेमी रेनर ने 'अराइवल' में काम क्यों किया?
जेरेमी रेनर भारत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली वेब सीरीज 'Rennervations' के लिए आए हुए हैं. इनसे पहले इनके Avenger को-स्टार Chris Hemsworth, इंडिया आए थे. उनका भी एक्स्पीरियंस काफी अच्छा रहा था. नेटफ्लिक्स के लिए Chris Hemsworth ने 'Extraction' की शूटिंग की थी. जेरेमी रेनर अपने किरदार क्लंट बार्टन के लिए जाने जाते हैं. यह एक मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स फिल्म थी.
aajtak.in