गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स जीतने वाले अजीज अंसारी पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित हुए भारतीय मूल के अभिनेता अजीज अंसारी पर ब्रुकलिन की एक 23 वर्षीय महिला फोटोग्राफर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

Advertisement
अजीज अंसारी अजीज अंसारी

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में टीवी कटेगरी में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित हुए भारतीय मूल के अभिनेता अजीज अंसारी पर ब्रुकलिन की एक 23 वर्षीय महिला फोटोग्राफर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

महिला फोटोग्राफर का कहना है कि मैं अंसारी से 2017 में एमी अवार्ड की एक पार्टी के बाद मिली थी. हमे एक दूसरे की कंपनी काफी पसंद थी इसलिए हम एक-दूसरे को डेट करने लगे. एक दिन उन्होंने मुझे न्यूयॉर्क सिटी में बने अपने अपार्टमेंट पर बुलाया. यहां मेरे लाख मना करने के बाद भी मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.

Advertisement

न्यूज डॉट कॉम में छपी खबर के मुताबिक महिला ने बताया कि अजीज मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहे थे. वो लगातार ओरल सेक्स करने की कोशिश कर रहे थे. मैं लगातार उनसे बोल रही थी कि इन सारी चीजों के साथ में कम्फर्टेबल नहीं हूं. लेकिन मेरी एक भी बात अजीज ने नहीं सुनी. वो लगातार मुझ पर सेक्स करने का प्रेशर बनाते रहे. उनके फलैट पर बैकग्राउंड में टीवी चल रहा था. मेरी आवाज को सुने बिना वो मुझे किस करने की कोशिश करते रहे.

मैं किसी भी तरह उस जगह से निकलकर कैब से अपने घर निकल गई. उस रात मैं पूरी रात कैब में रोती रही. उस दौरान महिला ने अजीज अंसारी को मैसेज किया, जिसमें लिखा कि डिनर डेट पर जो हुआ वो आपके लिए फन मोमेंट होगा लेकिन मेरे लिए नहीं था.

Advertisement

इस मैसेज का अंसारी ने जवाब भी दिया कि मुझे यह सब सुनकर बहुत दुख हुआ, शायद मैंने डिनर डेट पर हुईं चीजों को गलत ढंग से समझा. मैं सबके लिए माफी मांगता हू. अजीज ने पूरे मामले में दुख जताते हुए कहा कि महिला फोटोग्राफर ने मुझे इन सबके बारे में मैसेज करके बताया.

भारतीय मूल के इस एक्टर ने टीवी सीरीज के लिए जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

बता दें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भारतीय मूल के अजीज अंसारी. ने टीवी सीरीज द मास्टर ऑफ नन के लिए म्यूजिकल कॉमेडी कैटेगरी में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. अजीज अंसारी का जन्म कोलंबिया में एक तमिल मुस्लिम परिवार में हुआ है। उनका परिवार भारत के तमिलनाडु से ताल्लुक रखता है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement