Deadpool & Wolverine Trailer: ठंडे पड़ते फैनडम में जान भरने लौट आया है 'मार्वल का भगवान'

कैप्टन अमेरिका, आयरनमैन जैसे हीरोज MCU से जा चुके हैं. ब्लैक पैंथर बदल चुका है और हल्क अब आध्यात्म के गले लगकर ठंडा पड़ गया है. थॉर क्या कर रहा है ये उसे खुद नहीं पता. ऐसे में फैन्स के फेवरेट सुपरहीरो यूनिवर्स में डेडपूल वो बड़ा सुपरहीरो फेस बन सकता है जो मंद पड़ते फैनडम को जिंदा कर दे.

Advertisement
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

'अवेंजर्स: एंड गेम' में मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) का इनफिनिटी सागा जबसे खत्म हुआ है, उसके बाद की फिल्में पक्के मार्वल फैन्स को कोई खासा मजा नहीं दे पा रहीं. बीच-बीच में कुछेक फिल्मों जैसे 'ब्लैक पैंथर 2' और 'शांगची' वगैरह को छोड़ दें तो MCU अब काफी भटका हुआ लगने लगा है. 

इनका 'मल्टीवर्स सागा' बहुत उलझता जा रहा है और गुंजल होती टाइमलाइन्स को समझ पाना पक्के फैन्स के लिए भी काफी दिमाग खुजाने वाला साबित हो रहा है. मगर अब उस फिल्म का ट्रेलर आ गया है जो मार्वल की गाफी को वापस पटरी पर ला सकता है. और इस ट्रेलर में जब फैन्स का फेवरेट मार्वल सुपरहीरो डेडपूल कहता है कि वो 'मार्वल का जीसस' या 'मार्वल का भगवान' है, तो इसपर यकीन करने को जी चाहता है. 

Advertisement

'डेडपूल और वुल्वरीन' का ट्रेलर आ गया है और इसमें वो सारा मसाला है जो एक टिपिकल मार्वल फिल्म में चखने की उम्मीद जनता को रहती है. रायन रेनोल्ड्स अपने लाल सूट, धारदार तलवारें और धुआंधार ह्यूमर के साथ लौट आए है और ऑडियंस का दिमाग धुंआ कर देने के लिए अपने के खास दोस्त को भी साथ लाए हैं. 

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर से सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

टाइमलाइन्स की उछलकूद करता डेडपूल 
मल्टीवर्स सागा में, कॉमन टाइमलाइन से ब्रांच होतीं नई टाइमलाइन्स के पंगे अपने चरम पर हैं. जनता के फेवरेट किरदार लोकी ने जो मामला गड़बड़ किया, वो अब पूरे MCU को उलझा चुका है. 'डेडपूल 2' के लास्ट में हमने देखा था कि डेडपूल के हाथ टाइमलाइन्स में ट्रेवल करना वाली एक डिवाइस लग गई थी और अब वो इस यूनिवर्स के किसी भी कोने में पाया जा सकता है. 

Advertisement

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के ट्रेलर में डेडपूल एक विग लगाए अपने दोस्तों और वाइफ के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करता दिख रहा है, जिसमें उसकी उम्र पिछली बार से ज्यादा लग रही है. लेकिन टाइमलाइन्स में लोचा करने वालों को ठिकाने पर लाती TVA (टाइम वेरियंस अथॉरिटी), जो अब तक 'लोकी' वेब सीरीज में थी, डेडपूल को भी धरने के लिए पहुंच जाती है.

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर से सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

ये क्लियर है कि डेडपूल अब टाइमलाइन्स में अपनी मर्जी से कहीं भी आ-जा रहा है और सबकुछ डिस्टर्ब कर रहा है. एक स्टेज पर TVA की तरफ से डेडपूल को उनके लिए काम करने का ऑफर मिलता नजर आ रहा है. 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के ट्रेलर में TVA का ऑफिसर 'हीरोज के हीरो' को शायद ये ऑफर दे रहा है कि वो टाइमलाइन में ट्रेवल करे और सारे सुपरहीरोज की हेल्प करे, और इतना तो आप जानते ही हैं कि ये काम बहुत आसान नहीं है. 

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर से सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

डेडपूल अपने ट्रेडमार्क चटपटे अंदाज में डायलॉग्स बोलता, मसखरी करता और भयानक-भयानक स्टंट्स करता अनजर आ रहा है. ''डेडपूल एंड वुल्वरीन' का ट्रेलर ऑरिजिनल इंग्लिश वर्जन के साथ-साथ हिंदी में भी आया है. दूसरे पार्ट में रणवीर सिंह के डेडपूल के लिए डबिंग करने के बाद, अब फिर से पहली फिल्म में हिंदी डब करने वाले संकेत म्हात्रे की आवाज लौट आई है, जो फैन्स को बहुत एक्साइटिंग लगेगी. और सारी तामझाम के बाद ट्रेलर में एंड में उस हीरो की एंट्री सिर्फ परछाई में दिखती है जिसके वापस आने का इंतजार फैन्स बहुत पहले से कर रहे हैं- वुल्वरीन. यहां देखिए 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का ट्रेलर:

Advertisement

मार्वल यूनिवर्स को बचाने आया डेडपूल
कैप्टन अमेरिका, आयरनमैन जैसे हीरोज MCU से जा चुके हैं. ब्लैक पैंथर बदल चुका है और हल्क अब आध्यात्म के गले लगकर ठंडा पड़ गया है. थॉर क्या कर रहा है ये उसे खुद पता नहीं है (ये तो उसे पहले भी कभी नहीं पता था!). ऐसे में फैन्स के इस फेवरेट सुपरहीरो यूनिवर्स में डेडपूल वो बड़ा सुपरहीरो फेस बन सकता है जो मंद पड़ते फैनडम को जिंदा कर दे. खासकर, भारत में डेडपूल की जैसी फॉलोइंग है, उसे देखते हुए ये माना जा सकता है कि अगर 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' अच्छी फिल्म निकली तो ये फिर से मार्वल का भौकाल मजबूत कर देगी. 

'डेडपूल एंड वुल्वरीन' 26 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. उससे पहले फिल्म से कई मजेदार प्रोमोज आने की उम्मीद है और शायद दूसरे ट्रेलर में वुल्वरीन परछाईं से निकलकर सामने भी आ जाए. इसके बाद तो थिएटर्स में जनता की भीड़ जुटना तय हो जाएगा! 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement