No Time To Die के प्रीमियर पर डैनियल क्रैग ने पहना पिंक टक्सीडो, होने लगी चर्चा

बॉलीवुड एक्टर डैनियल क्रैग की आखिरी जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाय' का वर्ल्ड प्रीमियर 28 सितंबर को लंदन में हुआ था. इस शानदार प्रीमियर में फिल्म की कास्ट के साथ-साथ प्रिंस विलियम, केट मिडलटन, प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला सहित शाही परिवार के सदस्य भी शामिल हुए थे. 'नो टाइम टू डाय' ब्रिटिश एक्टर की 007 के रूप में पांचवीं और आखिरी फिल्म है.

Advertisement
डैनियल क्रैग डैनियल क्रैग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST
  • डैनियल क्रैग ने पहनी पिंक जैकेट
  • 'नो टाइम टू डाय' के प्रीमियर में हुए शामिल
  • जैकेट के रंग को लेकर हो रहे ट्रोल

बॉलीवुड एक्टर डैनियल क्रैग की आखिरी जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाय' का वर्ल्ड प्रीमियर 28 सितंबर को लंदन में हुआ था. इस शानदार प्रीमियर में फिल्म की कास्ट के साथ-साथ प्रिंस विलियम, केट मिडलटन, प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला सहित शाही परिवार के सदस्य भी शामिल हुए थे. 'नो टाइम टू डाय' ब्रिटिश एक्टर की 007 के रूप में पांचवीं और आखिरी फिल्म है.

Advertisement

डैनियल ने पहनी पिंक जैकेट
इस प्रीमियर के दौरान डैनियल क्रैग ने ब्राउन, ब्लू, ब्लैक और ग्रे टोन के सूट पहनने से परे पिंक टक्सीडो पहनना चुना. सोशल मीडिया पर लोग उनके फैशन सेंस पर बंटे नजर आए. कुछ न इनकी पिंक जैकेट को थम्ब्सअप दिया तो कुछ को यह रास नहीं आई. कलर को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई. डैनियल क्रैग के पिंक कस्टम-मेड टक्सीडो को लंदन के एंडरसन एंड शेपर्ड की बेस्पोक शॉप और हैबरडशरी द्वारा डिजाइन किया गया था. 

पिंक कलर ऐतिहासिक रूप से स्त्रीत्व से जुड़ा हुआ है और एक्टर को इस कलर के कपड़ों में देखना काफी रिफ्रेशिंग था. उनकी पिंक जैकेट ने सभी का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई. कई यूजर्स एक्टर के आउटफिट की जमकर तारीफ करते नजर आए तो कई उनसे नाराज दिखाई दिए. 'गुड मॉर्निंग ब्रिटेन' प्रिजेंटर पीयर्स मॉर्गन को डैनियल क्रैग की यह पिंक जैकेट बिल्कुल पसंद नहीं आई. 

Advertisement

जेम्स बॉन्ड की फिल्म में कास्ट हुए थे गुलशन ग्रोवर, इस वजह से हाथ से निकली मूवी

'नो टाइम टू डाय' के प्रीमियर पर डैनियल को इस रूप में देख ट्वीट किया, "ओ डियर ओ (7) डियर. जेम्स बॉन्ड कभी भी इस तरह की पिंक जैकेट नहीं पहनते. आपको कुछ ऐसा पहनना था जो लोगों की आंखों का तारा बनता, लेकिन आपके फैशन सेंस की दाद देनी पड़ेगी. वह भी इतने खराब. मिस्टर क्रैग आपको यह कोई तीखा मूव नहीं था." इनके साथ ही सोशल मीडिया पर कई फैशन डिजाइनर्स ने डैनियल क्रैग के फैशन सेंस का बखान किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement