Dakota Johnson और Jamie Dornan की ऑन कैमिस्ट्री तो आपको याद ही होगी? फिल्म Fifty Shades of Grey में डकोटा-जेमी के शानदार रोमांस को भला कोई कैसे भूल सकता है. एक्टर्स के स्टीमी सीन्स के चर्चे दुनियाभर में हुए थे. फैन्स को लगने लगा था कि डकोटा और जेमी सचमुच के कपल हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि डकोटा और जेमी का झगड़ा हो हुआ है, लेकिन तब दोनों ही एक्टर्स में से किसी ने कोई खुलासा नहीं किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डकोटा ने अपने और जेमी के रिश्तों के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है.
डकोटा और जेमी के बीच भाई-बहन जैसा रिश्ता
मैडम वेब फिल्म की प्रमोशन के दौरान डकोटा ने सभी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और मीडिया के हर सवाल का जवाब दिया. डकोटा ने क्लियर किया उनके और जेमी के बीच कुछ नहीं है. डकोटा ने इन सवालों के जवाब में ऐसा जवाब दिया कि सब हक्के बक्के रह गए. डकोटा ने कहा जेमी उनके भाई जैसे है. डकोटा बोलीं- 'हमारे बीच कभी कुछ नहीं था. मेरा यह कहना अजीब जरूर लगेगा लेकिन जेमी मेरे भाई जैसा है. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं. हम हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े हैं. हम एक दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं और एक दूसरे की पूरी रक्षा करते हैं.'
जब Leonardo DiCaprio संग करना था सेक्स सीन्स, एक्ट्रेस ने बताया कैसा था अनुभव?
डकोटा ने क्लीयर किया उनके और जेमी के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है. आपको बता दें कि फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे की तीन सीरीज मूवी में दोनों एक्टर्स के बीच काफी रोमांटिक और स्टीमी सीन्स को फिल्माया गया था. इस मूवी ने दुनियाभर में काफी बज क्रिएट किया था. डकोटा का ये बयान फैन्स के गले नहीं उतर रहा है. आने वाली फिल्मों की बात करें तो डकोटा की मैडम वेब तो चर्चे में है ही साथ ही परसुएशन भी नेटफ्लिक्स पर जल्द ही देखने को मिलेगी.
aajtak.in