टेनेट फाइनल ट्रेलर: नोलन की फिल्म में दिखीं डिंपल, कोरोना काल में इस दिन होगी रिलीज

चूंकि नोलन सिर्फ थियेटर्स खासकर आईमैक्स के लिए फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए उन्होंने अपनी इस फिल्म को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से साफ इंकार कर दिया है क्योंकि वे अपनी फिल्मों के सहारे फैंस को एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव देने में विश्वास रखते हैं. 

Advertisement
फिल्म टैनेट का एक दृश्य सोर्स इंस्टाग्राम फिल्म टैनेट का एक दृश्य सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

मॉर्डन दौर के सबसे शानदार फिल्ममेकर्स में शुमार क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट का फाइनल ट्रेलर रिलीज हो चुका है. नोलन की ये फिल्म जुलाई महीने में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस फिल्म की रिलीज को 3 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है. चूंकि नोलन सिर्फ थियेटर्स खासकर आईमैक्स के लिए फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए उन्होंने अपनी इस फिल्म को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से साफ इंकार कर दिया है क्योंकि वे अपनी फिल्मों के सहारे फैंस को एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव देने में विश्वास रखते हैं. 

Advertisement

इस ट्रेलर में पिछले ट्रेलर से जुड़े कुछ सीन्स देखने को मिलेंगे साथ ही इस ट्रेलर में कुछ नए एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे. टेनेट को भारत समेत सात देशों में फिल्माया गया है लेकिन फिल्म के प्रमोशन्स में मुंबई की झलक देखने को नहीं मिली है. डिंपल कपाड़िया हालांकि इस ट्रेलर में पावरफुल डायलॉग के साथ जगह बनाने में कामयाब रही हैं. टेनेट के कुछ रिव्यूज भी सामने आए हैं जिन्हें औसत कहा जा सकता है हालांकि ज्यादातर नोलन फैंस इन रिव्यूज पर ध्यान नहीं दे रहे हैं क्योंकि नोलन की फिल्में अक्सर हर फैन के लिए अलग-अलग अनुभव लिए हुए होती हैं. 

अमेरिका में जहां भी थियेटर्स खुलेंगे, वहां रिलीज होगी नोलन की फिल्म

क्रिस्टोफर नोलन ने इस फिल्म को अपना अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बता चुके हैं. कुछ फैंस इस फिल्म को साल 2010 में आई नोलन की ही फिल्म इंस्पेशन से प्रेरित बता रहे हैं. इस फिल्म में जॉन डेविड वॉशिंगटन, रॉबर्ट पैटिनसन, एलिजाबेथ डेबिकी, डिंपल कपाड़िया, मार्टिन डोनोवन, हिमेश पटेल एरॉन टेलर जॉनसन, केनेथ ब्रैनेग और माइकल केन जैसे सितारे नजर आएंगे.  ये फिल्म सितंबर 3 को रिलीज होने जा रही है जहां भी 'थियेटर्स ओपन होंगे'. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement