PLA रॉकेट फोर्स पर चीन की पहली टीवी सीरीज तैयार, ऐसी है कहानी

पीएलए रॉकेट फोर्स पर आधार‍ित इस टीवी सीरीज का नाम 'Haoshoujiuwei' है जिसका मतलब है 'बिगुल लिए तैयार'. पीएलए रॉकेट फोर्स सैनिकों के बीच इस शब्द का अक्सर इस्तेमाल होता है. वे इसका प्रयोग किसी रॉकेट के लॉन्च से पहले सेना के अन्य सैन‍िकों को सावधान करने के लिए करते हैं.

Advertisement
चीनी एक्टर Li Yifeng (Credit- Xiao You)    चीनी एक्टर Li Yifeng (Credit- Xiao You)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

चीन के PLA रॉकेट फोर्स पर बनी पहली टीवी सीरीज ऑन-एयर होने को तैयार है. यह सीरीज सोमवार से चीनी सैटेलाइट टीवी स्टेशंस और Youku प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. पीएलए रॉकेट फोर्स पर आधार‍ित इस टीवी सीरीज का नाम 'Haoshoujiuwei' है जिसका मतलब है 'बिगुल लिए तैयार'. पीएलए रॉकेट फोर्स सैनिकों के बीच इस शब्द का अक्सर इस्तेमाल होता है. वे इसका प्रयोग किसी रॉकेट के लॉन्च से पहले सेना के अन्य सैनिकों को सावधान करने के लिए करते हैं. 

Advertisement

नॉवेल पर आधार‍ित सीरीज की कहानी 

इस टीवी सीरीज में Li Yifeng, Zhang Xinyu और Xiao Yang जैसे चीन के स्टार्स नजर आएंगे. पीएलए रॉकेट फोर्स की ये कहानी Feng Jie के नॉवेल पर आधार‍ित है. इस नॉवेल में चार विश्वविद्यालय के छात्रों की कहानी है जो महान सैनिक बनने के उद्देश्य से सेना ज्वॉइन करते हैं. इस टीवी सीरीज का चीन के दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. चीन के Sina Weibo ट्व‍िटर पर यह शो काफी ट्रेंड में रहा है. इस शो के हैशटैग को 290 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं.

सीरीज से खुश PLA रॉकेट फोर्स व‍िभाग 

पीएलए रॉकेट फोर्स के पीआर विभाग के हेड Wang Yongxiao ने मीड‍िया को बताया कि यह टीवी सीरीज वहां के लोगों के लिए अच्छा है. इससे लोग चीन के पीएलए रॉकेट फोर्स के बारे में जानेंगे जिसके लिए हर कोई उत्सुक हैं. मालूम हो चीन का पावरफुल DF मिसाइल सीरीज दुनिया में अपनी ताकत के लिए जाना जाता है. यह फोर्स चीन के राष्ट्रीय रक्षा व सुरक्षा विभाग का अहम हिस्सा है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement